प्रयागराज ब्यूरो । सीएम योगी आदित्यनाथ का प्रयागराज दौरा जल्द ही हो सकता है। वह पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन से पूर्व या महाकुंभ कान्क्लेव में शिरकत करने आएंगे। ऐसे में वह महाकुंभ की चल रही तैयारियों की समीक्षा करने के साथ तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे। इसको लेकर अधिकारियेां की दिल की धड़कने बढ़ गई है। खासकर एसआरएन अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्यों की सुस्त चाल ने गति पकड़ ली है। खुद एसआईसी ने शुक्रवार को अस्पताल एरिया का निरीक्षण कर वर्तमान स्थिति का जायजा लिया।

भईया तेजी से चलाओ हाथ

शुक्रवार को अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने निकले एसआईसी डॉ। अजय सक्सेना ने अस्पताल परिसर में स्थित पीएमएसएसवाई बिल्डिंग, ओपीडी ब्लॉक, ट्रामा सेंटर, रैन बसेरा, ह्दय रोग विभाग, मेडिसिन सर्जरी, बर्न विभाग, सर्जरी विभाग, लेबर रूम व ओटी का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्यों में गति लाने के साथ, तय समय पर काम पूरा करने को कहा। उन्होंने ठेकेदारों से निर्माण कार्यों की गति बढ़ाने की बात भी कही। इसके अलावा प्रमुख अधीक्षक ने सभी विभागों के विभागाध्यक्षों, कार्यदाई संस्था व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक की। उन्होंने विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया, कि उनके विभाग में अगर किसी प्रकार की कोई कमी है या फिर कोई आवश्यकता है, तो उसे तत्काल अवगत कराया जाए।

पीछे की दीवार की जगह बनेगा नया गेट

बैठक में एसआईसी ने कार्यदाई संस्था को समय से काम पूरा करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि लेबर रूम के पीछे की तरफ का रास्ता बनाया जाए। उन्होंने पीछे की दीवार को हटाकर, वहां पर नया द्वार बनाने को कहा। ताकि लेबर रूम में भर्ती मरीज के तीमारदारों को रैन बसेरा तक पहुंचने में ज्यादा घूमकर जाना न पड़े। इसके अलावा पीएमएसएसवाई की तरफ जाने वाले मार्ग को जल्द चौड़ा करने के साथ सीवर लाइन को जल्द दुरूस्थ करने को कहा। इसके अलावा लगभग 300 बेडों की मरम्मत करने को कहा। वैसे बता दें कि एसआरएन अस्पताल में महाकुंभ को लेकर ओपीडी ब्लॉक, डायग्नोस्टिक सेंटर, बर्न यूनिट, सीवर लाइन, स्ट्रेचर पथ व सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। जिसमें बर्न यूनिट का काम पूरा हो चुका है। इसके अलावा ट्रामा सेंटर सहित अन्य विभागों में मरम्मत और रंग-रोगन का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा अन्य कार्यों को लेकर भी लंबी मंत्रणा चली।