प्रयागराज (ब्यूरो)। वैसे तो पेन क्लीनिक में तमाम तरह के दर्द का इलाज किया जा रहा है। लेकिन इसका फायदा खासकर बुजुर्गों और प्लेयर्स को मिलता है। इनको किसी प्रकार का दर्द उनकी कंडीशन या उम्र की वजह से होता है। जिसको कम करने में पेन क्लीनिक का अहम योगदान होता है। सिर दर्द, चेहरे, गर्दन, कंधे, हाथ, अग्रभाग, कलाई, उंगलियां, ऊपरी पीठ, पीठ के निचले हिस्से, कमर, पैर, पैर में दर्द और कैंसर के रोगियों के लिए यह क्लीनिक बहुत उपयोगी साबित हो सकती है। इसके अलावा सर्जरी के बाद होने वाले दर्द से भी यहां छुटकारा मिल जाता है।
प्रचार प्रसार की है जरूरत
अभी तक पेन क्लीनिक बड़े शहरों में थी लेकिन अब प्रयागराज जैसे शहरों में भी इनका संचालन किया जा रहा है। कोविड काल के दौरान इस क्लीनिक को शुरू किया गया था लेकिन बाद में बंद कर दिया गया। अब एक बार फिर पेन क्लीनिक की शुरुआत की गई है। एसआरएन अस्पताल के पीएमएसएसवाई विंग के कमरा नंबर सात में हर मंगलवार और गुरुवार को मरीज इस क्लीनिक का लाभ ले सकते हैं। यहां पर इंटरवेंशनल पेन एक्सपर्ट असिस्टेंट प्रो। डॉ। वैभव सिंह और एसोसिएट प्रो। डॉ। धर्मेंद्र कुमार यादव मरीजों का इलाज कर रहे हैं।
जल्द मिलेगी आधुनिक चिकित्सा
मौजूदा सिनेरियो में पेन क्लीनिक को बेहद उपयोगी माना जारहा है और इसका चलन तेजी से बढ रहा है। यहां मरीजों का इलाज दवा, अल्ट्रासाउंड और एक्सरे के संयोजन से किया जाता है। साथ ही डॉक्टर्स ने एमएलएन मेडिकल कॉलेज प्रशासन से रेडियो फ्रिक्वेंसी एब्लेशन मशीन को मंगाने की मांग की है। इसके जरिए किसी भी तरह केदर्द से मरीज को पांच से छह घंटे में निजात दिला दी जाएगी।अभी लोगों को दर्द होता है तो परेशान होकर इधर उधर भटकते हैं। पेन क्लीनिक पर्टिकुलर इसी विधा के लिए बनाई गई है। यहां मरीज को सबसे पहले पेन रिलीफ दिलाई जाती है। इसके बाद उसे जरूरत पडऩे पर रेफर किया जाता है।
डॉ। वैभव सिंह
इंटरवेंशनल पेन क्लीनिक इंचार्ज एंड असिस्टेंट प्रोफेसर एनेस्थीसिया विभाग