सांसद प्रो। रीता जोशी ने बेली अस्पताल में आक्सीजन सप्लाई सिस्टम का किया लोकार्पण

- कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने की चल रही हैं तैयारियां

प्रयागराज- बेली हॉस्पिटल कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए लगभग तैयार हो चुका है। रविवार को परिसर में आयोजित कार्यक्रम में आक्सीजन सप्लाई सिस्टम का लोकार्पण किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद प्रो। रीता जोशी मौजूद रहीं। बता दें कि बेली अस्पताल के 152 बेड तक आक्सीजन सप्लाई हो चुकी है। बाकी बचे बेड तक आक्सीजन पहुंचाने के लिए नया प्लांट लगाने की तैयारी शुरू हो गई है।

111 साल से सेवा में तत्पर

हॉस्पिटल में आक्सीजन सप्लाई सिस्टम का लोकार्पण सांसद ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर सीएमएस डॉ। किरण मलिक भी मौजूद रहीं। सांसद ने कहा कि 111 साल पूरे कर चुका यह हॉस्पिटल मरीजों के लिए पूरी तरह से समर्पित है। कोविड महामारी में इस अस्पताल के डॉक्टर और कर्मियों का अभूतपूर्व योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हम कोविड की तीसरी लहर से लड़ने में सक्षम हैं। पूरा विश्व हमारी वैक्सीन पर निर्भर हो रहा है। उन्होंने वैक्सीनेशन को लेकर पीएम और यूपी सीएम की प्रशंसा की।

बाकी बेड के लिए लगेगा आक्सीजन प्लांट

इस समय बेली हॉस्पिटल जो आक्सीजन प्लांट लगा है उससे 152 बेड पर आक्सीजन सप्लाई हो रही है। बाकी बचे 78 बेड पर आक्सीजन सप्लाई के लिए जल्द ही 1000 आरपीएम क्षमता का आक्सीजन प्लांट लगने जा रहा है। इसके बाद इन बेडों पर भी आक्सीजन सप्लाई शुरू हो जाएगी। अस्पताल अधीक्षक डॉ एमके अखौरी ने बताया कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारी चल रही है। इसके लिए समस्त सुविधाएं चालू की जा रही हैं। कार्यक्रम में डॉ। राजकुमार, अपर निदेशक डॉ। प्रभाकर राय, डॉ। नीता साहू, डॉ। कमलाकर सिंह, डॉ। एसएम अब्बास, डॉ। आरके गुप्ता, जगदीश पांडेय आदि उपस्थित रहे।