प्रयागराज ब्यूरो । प्रयागराज। गौरव कालिया आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गौरव कालिया दो स्पा सेंटर का मालिक है। इसके स्पा सेंटर से सिविल लाइंस पुलिस ने आपत्तिजनक हालत में पुरुष और महिलाओं को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में स्पा सेंटर मालिक का नाम गौरव कालिया बताया गया था। जिसकी पुलिस को तलाश थी। पता चला कि गौरव कालिया सिविल लाइंस बस अड्डे पर है। इसके बाद सिविल लाइंस पुलिस ने घेराबंदी करके उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि अभी आधा दर्जन से ज्यादा गिरफ्तारी इस मामले में की जानी है।

स्पा सेंटरों में हुई थी छोपमारी
सिविल लाइंस में पी स्क्वायर में स्पा सेंटर का संचालन किया जा रहा था। स्पा सेंटर में अनैतिक देह व्यापार की सूचना पर सिविल लाइंस पुलिस ने छापेमारी की थी। इस दौरान चार स्पा सेंटर पर कार्रवाई की गई। जिसमें से बीस लोग पकड़े गए। सात पुरुष और 13 महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। जेल भेजने के पहले पकड़े गए आरोपितों ने पूछताछ में गौरव कालिया का नाम बताया था। पुलिस को मालूम चला कि गौरव कालिया वाराणसी का रहने वाला है। वह वाराणसी से प्रयागराज आकर स्पा सेंटर चला रहा था। यही नहीं, स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार गौरव कालिया ही चला रहा था। ऐसे में इस मामले में पुलिस को गौरव कालिया की तलाश थी।

लड़कियों की करता था सेटिंग
गौरव कालिया वाराणसी के श्रीरामनगर कालोनी थाना भेलूपुर का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक प्रयागराज में चल रहे स्पा सेंटर पर बाहर से आने वाली लड़कियों की सेटिंग गौरव करता था। गौरव बाहर से आने वाली लड़कियों को मोटी रकम देता था। साथ में रहने और खाने पीने की व्यवस्था अलावा करता था। जिसकी वजह से गौरव के पास लड़कियों की कमी नहीं रहती थी। इसके अलावा बाहर से आने वाले ग्राहकों की भी सेटिंग गौरव कालिया के पास थी।

ग्राहकों को मिलती थी वीआईपी व्यवस्था
गौरव कालिया का नेटवर्क नेशनल लेवल पर है। वह प्रयागराज आने वाले ग्राहकों को वीआईपी व्यवस्था देता था। ग्राहकों के रहने से लेकर उन्हें लड़की सप्लाई की व्यवस्था करके गौरव ने अपना नेटवर्क नेशनल लेवल पर बना लिया था।


सिविल लाइंस में पकड़े गए स्पा सेंटर का संचालन गौरव कालिया करता था। गौरव वाराणसी का रहने वाला है। स्पा सेंटर पर छापेमारी के दौरान गौरव नहीं मिला था। वह वाराणसी से प्रयागराज आया था। उसे रोडवेज बस अड्डे से गिरफ्तार किया गया है।
रामाश्रय यादव, इंस्पेक्टर सिविल लाइंस