शहर में 330 नए पाजिटिव, बाकी देहात एरिया के रहने वाले, कुल संक्रमितों की संख्या 456

कोरोना शहर में ही नहीं गांव में भी पैर पसार रहा है। शुक्रवार को सामने आई रिपोर्ट में शहर में कुल 330 कोरोना संक्रमित मिले तो गांव में यह आंकड़ा 126 का रहा। एंटीजन जांच में शहर में 53 और गांव में 44 मरीज सामने आए। वहीं आरटीपीसीआर जांच में शहर में 215 नए संक्रमित मिले तो गांव में 82 पाजिटिव सामने आए। ओवरआल पाजिटिव केसेज की संख्या 456 रही जो गुरुवार के मुकाबले काफी कम रही। इस बीच चौबीस घंटे में 8 मरीजों की कोरोना से जान चली गई। कुल 9333 लोगों का कोरोना सैंपल लिया गया है।

64 डिस्चार्ज, 1182 हुए ठीक

शुक्रवार को 1182 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं और इसमें से 64 मरीज हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किए गए। इस बीच संक्रमित होने वालों में इलाहाबाद हाईकोर्ट सेक्शन आपिफसर, एजी कार्यालय के सुपराइजर, एनटीपीसी एजीएम मेजा शामल रहे।

आनस्पॉट नहीं होगा रजिस्ट्रेशन

सीएमओ डॉ प्रभाकर राय ने बताया कि दस मई से 45 साल के अधिक उम्र के लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन के लिए आनस्पाट रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा। इसके लिए पहले से पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। यह नियम केवल प्रथम डोज वालों के लिए लागू होगा।