- शहर के 19 केंद्रों पर चलेगा क्लस्टर अभियान
- पुलिस सुरक्षा के बीच केंद्रों पर भिजवाई गई वैक्सीन
प्रयागराज- जिले में चौथा कोरोना वैक्सीनेशन क्लस्टर अभियान सोमवार को होने जा रहा है। जिसमें एक दिन में एक लाख से अधिक लोगों को वैक्सीनेट किया जाएगा। इसकी तैयारियां रविवार देर शाम तक चलती रहीं। वैक्सीनेशन को सफल बनाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीन को कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच भिजवाया गया है। कुछ केंद्रों पर को वैक्सीन भी लगाई जानी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हमारे पास पर्याप्त संख्या में वैक्सीन की डोज उपलब्ध है।
376 टीमों को दी गई जिम्मेदारी
कोरोना वैक्सीनेशन को गति देने के लिए सरकार सभी कदम उठा रही है। सोमवार को होने वाले क्लस्टर अभियान के लिए कुल 376 टीमें बनाई गई हैं। यह टीमें एक दिन में एक लाख दो हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाएंगी। इतना ही लक्ष्य प्रयागराज को मिला है। अधिकारियों की माने तो स्वास्थ्य विभाग के पास क्लस्टर अभियान को सफल बनाने के लिए एक लाख सात हजार वैकसीन की डोज मौजूद है। इसे तमाम केंद्रों पर भेजा जा रहा है।
एसएसपी को भेजा गया पत्र
पिछले क्लस्टर अभियान में धनुपुर और सैदाबाद में लोगों ने मारपीट कर वैक्सीन लूट ली थी। बाद में दोनों घटनाओं के आरोपियों को पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया है। अब होने वाले अभियान में ऐसी घटना न हो इसके लिए सीएमओ की ओर से एसएसपी को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की गई है। जिससे पब्लिक वैक्सीनेशन के दौरान किसी अप्रिय घटना को अंजाम न दे सके।
इन सेंटर्स पर चलेगा क्लस्टर अभियान
ग्रामीण और शहरी एरिया में सोमवार को क्लस्टर अभियान चलाया जाना है। इसमें शहर के 19 ऐसे सेंटर बनाए गए हैं जिनमें ऑन स्पाट रजिस्ट्रेशन कर टीकाकरण किया जाएगा। इसलिए अगर आपको अभ तक वैक्सीनेशन नहीं हुआ है तो इन सेंटर्स पर जाकर अपना टीकाकरण करवा सकते हैं। अपने साथ एक आइडेंटिटी कार्ड ले जाना होगा।
- विकास पब्लिक स्कूल आजाद नगर
- ऋषि कुमार निषाद पार्षद कार्यालय सदियापुर बर्फखाना
- आर्य बेसिक इंटर कॉलेज नियर दुर्गा मंदिर राजरूपपुर
- प्रयाग होटल नुरुल्ला रोड
- नवीन शिशु मंदिर इंटरमीडिएट कॉलेज बेगम सराय चक मुंडेरा
- गुरुद्वारा प्रीतम नगर
- सेंट पीटर कॉलेज गोविंदपुर
- एमएल कांवेंट स्कूल करेलाबाग
- एनीबेसेंट स्कूल छोटा बघाड़ा
- यमुना क्रिश्चियन कॉलेज गऊघाट मुट्ठीगंज
- भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी कार्यालय नियर कीडगंज थाना
- रोटरी क्लब पार्क दरिया नियर पुलिस चौकी
- संत रविदास प्राइमरी स्कूल सोहबतियाबाग
- यूपीएचसी सदर बाजार
- परशुरामपुर स्कूल नया पुरवा
- ईश्वर शरण इंटर कॉलेज सलोरी
- सुहागन गेस्ट हाउस भावापुर
- गौस मेडिकेयर हॉस्पिटल
- द लेप्रोसी मिशन हास्पिटल नैनी
क्लस्टर अभियान के तहत आज एक लाख से अधिक लोगों को वैक्सीनेट किया जाना है। इसकी तैयारी हो गई है। पुलिस विभाग को लेटर लिखकर केंद्रों पर सुरक्षा की मांग की गई है।
डॉ। तीरथ लाल, वैक्सीनेशन प्रभारी स्वास्थ्य विभाग प्रयागराज