प्रयागराज (ब्यूरो)।वैक्सीनेशन प्रभारी डॉ। तीरथ लाल ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर में वैक्सीनेशन के लेकर लोग जागरुक हो रहे हैं। वह केंद्र पर आकर डोज ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि बूस्टर डोज लगवाने वालों की संख्या में भी बढ़ोंतरी जारी है। किशोर भी संबंधित केंद्रों पर पर पहुंच रहे हैं। बता दें कि स्कूलों में गुरुवार को भी किशोरों के लिए मेगा कैंप का आयोजन किया गया। स्कूलों की तरफ से मैसेज भेजकर बच्चों को स्कूल में आकर टीका लगवाने का संदेश दिया गया था। स्कूलों की तरफ से बच्चों से टीका लगवाने का सर्टिफिकेट भी मांगा जा चुका है। इससे बने प्रेशर के चलते किशोरों ने भी वैक्सीनेशन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। एक लाख का ग्राफ पार हो जाने के पीछे यही कारण बताया गया है।