गुरुवार को कोरोना के दो नए मामले आए सामने

कुल 34634 लोगों को वैक्सीन लगाई गई

कोरोना वैक्सीनेशन अपनी रफ्तार को पकड़ रहा है। गुरुवार को कुल 34634 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इसमें से 29377 पहली और 5257 दूसरी डोज वाले रहे। गुरुवार तक जिले में 1861660 लोग वैकसीनेट हो चुके हैं। इनमें से 385782 लोगों को दोनों डोज लग चुकी है। वैक्सीनेशन प्रभारी डॉ। तीरथ लाल ने बताया कि प्रत्येक ब्लॉक में तीन क्लस्टर आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान संदेश दिया कि जिन लोगों ने वैक्सीन लगवा दी है। वह अपने परिवार के सदस्यों को वैक्सीन लगवाए। साथ ही दूसरे प्रति को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करें। तभी कोरोना वायरस से छुटकारा पाया जा सकता है। कोविड से बचाव के लिए मास्क लगाने व भीड़ वाले स्थान में न जाने की सलाह दी जा रही है।

मिले दो नए पाजिटिव

गुरुवार को जिले में दो नए कोरोना मामले सामने आए। वहीं एक भी मरीज डिस्चार्ज नही किया गया। कुल 8495 लोगों का सैंपल लेकर जांच की गई है। डीएसओ डॉ। एके तिवारी ने बताया कि संदिग्ध राज्यों स आने वालों पर नजर रखी जा रही है। उनकी जांच कराने के आदेश दिए गए हैं।