प्रयागराज (ब्‍यूरो)। यूपीटेट के लिए आन लाइन आवेदन के लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से 25 अक्टूबर 2021 निर्धारित की गई थी। इस दौरान एनआईओएस से डीएलएड प्रशिक्षण लेने वाले अभ्यर्थियों ने भी टेट में शामिल होने की मांग की थी। जिसको लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल हुई। जिस पर कोर्ट ने मामले की सूनवाई करते हुए परीक्षा नियामक प्राधिकारी को एनआईओएस से डीएलएड प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को भी अलग से आवेदन का मौका देने का आदेश दिया था। जिसके बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने शासन के आदेश पर 28 अक्टूबर तक फाइनल आवेदन पूर्ण करने का समय ऐसे अभ्यर्थियों को दिया था। आवेदन पूर्ण होने के बाद शुक्रवार को शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की फाइनल सूची जारी कर दी। इस बार यूपीटेट 2021 का आयोजन 28 नवम्बर 2021 को होना है। आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद परीक्षा की तैयारियां भी शुरू हो गई।