होली पर अपने घर आने वाले आगन्तुकों की रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन व एयरपोर्ट पर होगी कोरोना जांच, शासन ने दिये निर्देश
रविवार को एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ रहे। पिछले चौबीस घंटे में कोरोना के 19 नए मामले सामने आए हैं। लंबे समय के अंतराल में बड़ी संख्या में पॉजिटिव केसेज ट्रेस हुए हैं। जिसको देखते हुए शासन की ओर से आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग में कोरोना की सघन जांच और कांटेक्ट ट्रेसिंग के निर्देश दिए गए हैं।
त्योहार पर विशेष चेकिंग
इसी माह के अंत में होली का त्योहार है। जिसको देखते हुए रोजाना बड़ी संख्या में लोग ट्रेन और बसों से अपने घर आ रहे हैं। इनमें एक बड़ी संख्या महाराष्ट्र के तमाम शहरों से आने वालों की है। इन सभी सघन जांच के लिए रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और एयर पोर्ट पर कोरोना जांच के आदेश दिए गए हैं। कहा गया है कि टीमें लगाकर प्रत्येक आगंतुक की जांच की जाए। जो लोग पॉजिटिव आते हैं उनकी कैटेगरी डिसाइड कर आइसोलेशन पर भेजा जाए। साथ ही उनकी कांटेक्ट ट्रेंिसग पर भी नजर रखी जाए। अगर कोई घर पर ट्रेस होता है तो उसके संपर्क में आने वाले परिवार और सगे संबंधियिों की भी कोरोना जांच की जाएगी।
वैक्सीन वेस्टेज की होगी जांच
प्रयागराज में कोरोना वैक्सीनेशन के वेस्टेज को शासन ने गंभीरता से लिया है। इसको देखते हुए अपर निदेशक स्वास्थ्य को मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। मामले की जांच कर वह शासन को रिपोर्ट भेजेंगे। जिले में कराए जा रहे वैक्सीनेशन में 32 फीसदी वेस्टेज पर पाए जाने पर खलबली मच गई थी। आनन फानन में छूटे हुए लाभार्थियों के नाम पोर्टल पर अपलोड किए गए। बताया गया कि मेले में दूसरे जिलों से आए पुलिस के जवानों को यहां वैक्सीन लगाई गई जबकि उनका नाम अपने जिले में दिखा रहा है। ऐसे में प्रयागराज के खाते में वेस्टेज दिखने लगा। बता दें कि प्रयागराज में तीन हजार के लगभग पुलिस के जवानों को वैक्सीन लगाई गई है। जबकि इनके नाम पोर्टल पर डाले गए तो यह उनके मूल तैनाती जिले में शो करने लगे। ऐसे में प्रयागराज में वेस्टेज की मात्रा बढ़ गई है। अधिकारियों का कहना है कि वर्तमान में वेस्टेज घटकर महज 15 फीसदी रह गया है।
वेस्टेज काफी कम हो गया है। दस फीसदी वेस्टेज तो स्वयं शासन देता है। इस समय महज 15 फीसदी है। यह केवल बाहरियों को वैक्सीनेशन किए जाने से हुआ है। अब उनका नाम अपलोड कराया जा रहा है।
डॉ। तीरथ लाल, डीआईओ, स्वास्थ्य विभाग प्रयागराज