प्रयागराज ब्यूरो ।चौकी इंचार्ज जंघई सुधीर पांडेय पर रेप का आरोप सही है या फिर दारोगा किसी साजिश का शिकार हुआ है। इसको लेकर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपों को लेकर बिंदुवार जांच हो रही है। पुलिस आरोप लगाने वाली महिला का मेडिकल कराएगी, इसके बाद उसका बयान दर्ज किया जाएगा। फिलहाल, चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया है। बुधवार को चौकी इंचार्ज समेत अन्य आरोपितों की कॉल डिटेल निकाली गई है। इसके अलावा सराय ममरेज थाने पहुंचे दो लग्जरी कार सवार युवकों की भी तलाश शुरू कर दी गई है।
महिला ने लगाया है रेप का आरोप
एक महिला ने चौकी इंचार्ज जंघई सुधीर पांडेय पर रेप का आरोप लगाया है। आरोप के मुताबिक चौकी इंचार्ज ने महिला को 21 सितंबर की शाम को दुर्गागंज तिराहा पर बुलाया। जब वह पहुंची तो चौकी इंचार्ज ने उसे कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए दिया। जिसे पीने के बाद महिला बेहोशी की हालत में पहुंच गई। आरोप है कि महिला को भदोही ले जाकर उसके साथ रेप किया गया। लौटते समय कार पेड़ से भिड़ गई। जिसमें वह चोटहिल हो गई थी।
आरोप के बाद दारोगा निलंबित
महिला के आरोप के बाद चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया। साथ ही चौकी इंचार्ज के अलावा अर्जुन, सभाजीत और संतोष कुमार पांडेय के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया गया है। महिला के आरोप लगाने के बाद चर्चा शुरू हो गई कि कहीं चौकी इंचार्ज किसी साजिश का तो शिकार नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि जिस रात पीडि़ता मुकदमा दर्ज कराने सरायममरेज थाने पहुंची थी। उस रात थाने के पास दो लग्जरी कार खड़ी थी। दोनों लग्जरी कार रात में करीब ढाई बजे तक थाने के बाहर खड़ी थी। थाने में केस दर्ज होने के बाद दोनों लग्जरी कार वहां से चली गई। ऐसे में पुलिस की जांच में ये भी शामिल है कि आखिर लग्जरी कार सवार युवक कौन थे। जो आधी रात तक थाने के पास थे।
कॉल डिटेल निकलवाई
जांच में सबसे पहला काम हुआ कि दारोगा और महिला के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल निकलवाई गई है। ताकि पता चल सके कि किसने किसे फोन किया। फिलहाल आरोप पर गौर करें तो महिला ने आरोप लगाया है कि चौकी इंचार्ज ने उसे फोन कर दुर्गागंज तिराहे पर बुलाया। यानि फोन चौकी इंचार्ज ने किया था। जांच अधिकारी एसीपी हंडिया अभी इस पर कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।
चौकी इंचार्ज जंघई समेत चार पर गंभीर आरोप लगा है। महिला के आरोप पर चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया है। जांच शुरू कर दी गई है। जांच हंडिया एसीपी को दी गई है। जल्द ही जांच पूरी हो जाएगी।
रविशंकर निम, डीसीपी गंगापार