प्रयागराज ब्यूरो हेतापट्टी डकैती कांड के बाद से पुलिस महकमे में अफरातफरी का माहौल है। पुलिस कमिश्नर थानेदारों और चौकी प्रभारियों का पेंच कसने में लगे हैं। सोमवार को पुलिस लाइन में बैठक कर पुलिस कमिश्नर ने चौकी प्रभारियों को डेरा वालों पर नजर रखने के लिए खासतौर पर ताकीद किया।
पुलिस लाइन में चौकी प्रभारियों के साथ बैठक में पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने कहा कि सभी अपने क्षेत्रों में डेरा जमाने वाले घुमंतू गिरोह पर नजर रखें। उनकी डिटेल नोट करें। शक हो तो कड़ाई से पूछताछ करें। पुलिस कमिश्नर ने चौकी प्रभारियों को उनके क्षेत्र में व्यापारियों के साथ मिलकर सीसीटीवी कैमरे लगवाने पर जोर दिया। कहा कि कोई भी घटना होने पर सीसीटीवी फुटेज का सहारा लिया जाए। ताकि जल्द से जल्द अपराधियों तक पहुंचा जा सके। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि अपराध के प्रति शिथिलता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कमिश्नर ने चौकी पर आने वाली शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के लिए कहा। ताकि कोई भी अपराध घटित होने से पहले रोका जा सके। कमिश्नर ने सभी एसीपी से चौकी प्रभारियों की कार्यशैली को लेकर भी सवाल जवाब किया।