प्रयागराज (ब्‍यूरो)। सरकार द्वारा चलाए जा रहे एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) में तेजी न आने पर रविवार को मुख्य अभियंता ने बलरामपुर बरेठी झूंसी, हनुमानगंज, सहसों समेत कई उपकेंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान ओटीएस के बारे में जानकारी ली गई। अधिकारी संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। रजिस्टर को चेक किया गया तो प्रोग्रेस रिपोर्ट ठीक नहीं मिली। 15-20 फीसद ही बकाएदारों से राजस्व की प्रोग्रसे रिपोर्ट मिली। उपकेंद्रों में गंदगी और रजिस्टरों को अस्त-व्यस्त देखकर नाराजगी जताते हुए इसे दुरुस्त करने को कहा गया। अधिशासी अभियंता मनोज गुप्ता से ओटीएस की अब तक की प्रोग्रेस के साथ ही बकाएदारों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।