प्रयागराज ब्यूरो । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने एकल अवसरीय पंजीकरण (ओटीआर) की व्यवस्था में अस्थायी बदलाव किया है। ई-मेल ओटीपी सत्यापन (वेरीफिकेशन) में तकनीकी समस्या आने के कारण आयोग ने ओटीआर नंबर प्राप्त करने के लिए ईमेल सत्यापन की अनिवार्यता को कुछ समय के लिए स्थगित किया है। उम्मीदवार केवल मोबाइल फोन ओटीपी से सत्यापन प्रक्रिया पूरी कर ओटीआर नंबर प्राप्त कर सकेंगे। हालांकि ईमेल सत्यापन की तकनीकी समस्या दूर होने के बाद उनको ईमेल भी ओटीपी के जरिए सत्यापित करनी होगी।

आवेदन के लिए जरूरी

लोक सेवा आयोग की आवेदन प्रक्रिया में सभी उम्मीदवारों के लिए ओटीआर नंबर प्राप्त करना अनिवार्य है, ताकि विभिन्न भर्ती विज्ञापनों के तहत आवेदन प्रक्रिया को सुगम बनाया जा सके। ओटीआर नंबर प्राप्त करने के लिए पंजीकृत ई-मेल और मोबाइल नंबर का सत्यापन ओटीपी के माध्यम से किया जाता है। इस बीच तकनीकी समस्याओं के कारण कई अभ्यर्थियों को ई-मेल पर ओटीपी प्राप्त करने में विलब होने की शिकायतें मिल रही हैं। इस समस्या के समाधान तक आयोग ने ई-मेल के ओटीपी वेरीफिकेशन को वैकल्पिक कर दिया है।

मोबाइल पर आयेगा

अब अभ्यर्थी केवल अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी के माध्यम से सत्यापन प्रक्रिया पूरी कर ओटीआर नंबर प्राप्त कर सकते हैं। सचिव अशोक कुमार ने स्पष्ट किया है कि जो अभ्यर्थी इस तकनीकी समस्या की अवधि में ओटीआर नंबर प्राप्त करेंगे, उन्हें भविष्य में अपनी ई-मेल आइडी का सत्यापन ओटीपी के माध्यम से कराना अनिवार्य होगा। इस संबंध में संबंधित उम्मीदवारों को एसएमएस के माध्यम से सूचना दी जाएगी।