प्रयाग संगीत समिति के मेहता प्रेक्षागृह में नवप्रवेशियों के स्वागत के आगमन पर हुआ आयोजन
ALLAHABAD: प्रयाग संगीत समिति के मेहता प्रेक्षागृह में शनिवार को समिति के नए विद्यार्थियों के स्वागत के लिए वेलकम फंक्शन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि केन्द्रीय विद्यालय न्यू कैंट की प्रिंसिपल नीला श्रीवास्तव, समिति के सचिव अरुण कुमार व कोषाध्यक्ष आदित्य कुमार ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर फंक्शन का शुभारंभ किया। छात्र-छात्राओं ने शास्त्रीय संगीत, भाव संगीत, कथक नृत्य, भरत नाट्यम व सितार की मनमोहक प्रस्तुतियों से समां बांधा तो प्रेक्षागृह में मौजूद श्रोताओं ने एक-एक प्रस्तुति पर खूब तालियां बजाकर उनका स्वागत किया।
काहे छेड़े मोहे नंदलाल
वेलकम फंक्शन में कथक निर्देशक वर्षा मिश्रा की अगुवाई में काहे छेड़े मोहे नंदलाल बोल पर निधि शर्मा, प्रिया सिंह, किरन चतुर्वेदी व वैशाली पांडे ने मनमोहक प्रस्तुति की। सोनाली हलदर व संगीता विश्वकर्मा की जुगलबंदी ने भरतनाट्यम तो सीमा शर्मा की अगुवाई में राग मिश्र भैरवी में 'आया करो जरा कह दो सांवरिया से' प्रस्तुति से समां बांध दिया। उमा दीक्षित के निर्देशन में राग यमन में भजन 'हे कृष्ण गोपाल हरी, हे दीन दयाल हरी' पर खूब तालियां बजाई गई। अर्चना दास की अगुवाई में राग यमन में छोटा ख्याल के बोल हेरी आली पिया बिना सखी कल न परत पर श्रोता झूम उठे। संगतकार तबले पर तपन चक्रवर्ती, संदीप भट्टाचार्या, महेन्द्र मालवीय व निखिल श्रीवास्तव रहे। संचालन अर्चना दास का रहा।