प्रयागराज ब्यूरो । कोरांव के बेलहट में बने अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें प्रयागराज मंडल के उप्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों तथा कोविड के दौरान अनाथ हुए बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा। वर्तमान शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए कक्षा छह में कुल 80 बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा, जिसमें 40 छात्र तथा 40 छात्राएं होंगी।

यह हैं प्रवेश की शर्तें

विद्यालय में प्रवेश हेतु बच्चों के लिए निर्धारित पात्रता के अन्तर्गत वे बच्चे, जो न्यूनतम कक्षा 5वीं उत्तीर्ण हों और उनकी जन्मतिथि एक मई 2010 से 30 अप्रैल 2013 के बीच होगी। यह तिथियां अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग, सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों पर लागू होगा। विद्यालय में बीओसी बोर्ड में पंजीकृत, ऐसे निर्माण श्रमिक (जिनका पंजीयन 1 अप्रैल 2020 के पूर्व हुआ हो) तथा जिनका पंजीयन हुए 03 वर्ष या उससे अधिक की सदस्यता अवधि पूर्ण कर चुका हो। उनके प्रति परिवारों के अधिकतम 2 बच्चे पात्र होंगे। इसके साथ ही वह बच्चे, जो कोविड काल में अनाथ हुए हैं तथा जिनका पंजीयन महिला एवं बाल विकास विभाग में हो।

ऐसे मिलेगा आवेदन पत्र

विद्यालय में प्रवेश हेतु 24 मई 2023 तक प्रत्येक कार्यदिवस में सुबह दस से शाम पांच बजे के बीच मण्डल के समस्त जनपदों के श्रम कार्यालय, खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी कार्यालयों से नि:शुल्क आवेदन फार्म प्राप्त किए जा सकते है। पूर्ण रूप से भरे आवेदन पत्र 25 मई 2023 को शाम पांच बजे तक श्रम कार्यालय, खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी कार्यालयों में जमा किए जा सकते है। प्रवेश परीक्षा का आयोजन 11 मई को होगा। जिसमें मानसिक क्षमता परीक्षण, अंकगणित परीक्षण तथा भाषा परीक्षण से सम्बंधित प्रश्न होंगे। सीडीओ गौरव कुमार ने बताया कि प्रवेश परीक्षा से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु हेल्पलाइन नम्बर-8318695781 एवं 6394976013 पर सम्पर्क किया जा सकता है।