प्रयगराज (ब्‍यूरो)। रेलवे मेले में आने वाले यात्रियों को वहीं पर रिजर्वेशन और सामान्य टिकट की सुविधा मुहैया कराएगा। साथ ही ट्रेनों की जानकारी के लिए पूछताछ काउंटर की भी व्यवस्था रहेगी। रेलवे का प्रयास है कि यात्रियों को ट्रेनों की जानकारी को लेकर कोई दिक्कत न हो।
शनिवार को जीएम रविंद्र गोयल ने मेले में कैंप का उद्घाटन किया। कैंप में एक रिजर्वेशन काउंटर, एक सामान्य टिकट काउंटर और एक पूछताछ काउंटर शुरू किया गया है। इस दौरान जीएम ने रेलवे प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। कैंप में प्रयागराज मंडल द्वारा प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया है। जिसमें रेलवे के इतिहास, समृद्ध विरासत, उत्तर मध्य रेलवे क्षेत्र के प्रमुख पयर्टन स्थल, उनके पास के स्टेशन, मंडल की विशेष उपलब्धियां, अमृत स्टेशन योजना के तहत प्रयागराज मंडल में विकसित किए जा रहे रेलवे स्टेशन की जानकारी, वंदे भारत ट्रेन, यूटीएस एप, रेलवे सुरक्षा बल के सराहनीय कार्य के अलावा रेलवे हेल्प लाइन 139 के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई गई है। प्रदर्शन में भारतीय रेलवे द्वारा विकसित किए गए विभिन्न इंजनों और कोचों के मॉडल लगाए गए हैं। उनके बारे में संक्षिप्त जानकारी उपलब्ध कराई गई है। प्रदर्शनी में ट्रेनों को चलाने के लिए विद्युत कर्षण की वितरण प्रणाली को भी दर्शाया गया है। इस पर अवसर पर मंडल प्रबंधक हिमांशु बडोनी, अपर मंडल रेल प्रबंधक संजय सिंह, मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशुशेखर उपाध्याय, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हिमांशु शुक्ला समेत अन्य अफसर उपस्थित रहे।

24 घंटे एक्टिव रहने का निर्देश
मकर संक्रांति को लेकर भीड़ आने की शुरुआत हो गई है। ऐसे में शनिवार को जीएम रविंद्र गोयल ने प्रयागराज जंक्शन पर बनाने गए कंट्रोल रूम का भी उद्घाटन किया। अफसरों को निर्देशित किया कि कंट्रोल रूम चौबीस घंटे एक्टिव रहे और सूचनाओं के आदान प्रदान में कोई लापरवाही न की जाए। इसके बाद जीएम ने जंक्शन पर बने यात्री आश्रय स्थलों का भी निरीक्षण किया।