प्रयागराज (ब्यूरो)। नोडल अधिकारी डॉ ज्ञान प्रकाश यादव ने बताया कि विश्वविद्यालय के वर्तमान सत्र जुलाई 2021 में सभी नामांकित छात्रों को टेबलेट/ स्मार्टफोन दिया जाएगा। छात्रों का डेटाबेस शासन द्वारा चयनित अधिकारी को नोडल अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए किसी भी छात्र- छात्रा को कोई प्रार्थना पत्र एवं शुल्क नहीं देना है। डॉ यादव ने बताया कि अध्ययन केंद्र के छात्रों का नाम अपलोड किए गए डाटा में यदि कोई त्रुटि हो तो अध्ययन केंद्र समन्वयक नोडल अधिकारी को सूचित करेंगे।
फोन और ईमेल पर देंगे सूचना
छात्र-छात्राओं को उक्त संबंध में सूचना उनके फोन या ईमेल पर प्रेषित की जाएगी। मीडिया प्रभारी डॉ प्रभात चंद्र मिश्र ने बताया कि कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने छात्र हित में प्रवेश की अंतिम तिथि 15 नवंबर से बढ़ाकर 25 नवंबर 2021 कर दी है। प्रवेश के इच्छुक छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट और वेब लिंक पर ऑनलाइन प्रवेश शुल्क जमा करते हुए अपना प्रवेश सुनिश्चित करा सकते हैं। प्रवेश प्रक्रिया प्रदेश के सभी क्षेत्रीय केंद्रों प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ, गोरखपुर, बरेली, कानपुर, झांसी, आगरा, मेरठ, आजमगढ़, नोएडा एवं अयोध्या से संबद्ध अध्ययन केंद्रों पर एक साथ संचालित है।