-आजकल सीजनल बीमारियों के मौसम में बढ़ रहे हैं त्वचा रोग के मामले

-विशेषज्ञ डाक्टरों की नियुक्ति न होने से लौटाए जा रहे मरीज

प्रयागराज

चिकित्सा विभाग में इससे बड़ी अनदेखी और क्या हो सकती है कि मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय यानी काल्विन अस्पताल में पांच महीने से चर्मरोग के डाक्टर की नियुक्ति ही नहीं हो पाई। जबकि आजकल संक्रामक बीमारियों के सीजन में त्वचा रोग से लोग ज्यादा परेशान हैं।

काल्विन अस्पताल पुराने शहर की घनी आबादी के बीच स्थित है। इसमें प्रत्येक दिन औसत 1500 लोगों की ओपीडी होती है। इसमें चर्मरोग की ओपीडी कक्ष के बाहर मरीजों की भीड़ लगी रहती थी। कभी धूप, कभी बारिश के मौसम से पहले भी मरीजों की लंबी कतारें लगती थीं, आजकल के मौसम में तो त्वचा रोग काफी अधिक होते हैं। अस्पताल कर्मियों का अनुमान है कि प्रत्येक दिन ढाई से तीन सौ लोगों को सिर्फ इसलिए वापस किया जा रहा है क्योंकि चर्मरोग के डाक्टर की नियुक्ति ही नहीं हो सकी है।

वर्जन

डीजी हेल्थ, एडी हेल्थ, उप्र शासन को भी पत्र भेजकर समस्या से अवगत कराया गया है। अब तक चर्मरोग के विशेषज्ञ डाक्टर नहीं मिल सके हैं। रोज मरीजों को वापस करना पड़ रहा है।

डा। प्रेम मोहन गुप्ता, प्रमुख चिकित्साधीक्षक