- काल्विन में सुबह से ही लगने लगी मरीजों की भीड़
prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: कोरोना महामारी के कारण लंबे समय से गवर्नमेंट हॉस्पिटल में बंद ओपीडी शुक्रवार से फिर से शुरू हो गई। शासन का निर्देश आने के बाद से ही ओपीडी शुरू करने के लिए हेल्थ डिपार्टमेंट ने तैयारियां शुरू कर दी। हालांकि सिटी में सिर्फ काल्विन में ही ओपीडी शुरू हो सकी। जबकि बेली हॉस्पिटल में कोविड वार्ड के संचालन के कारण वहां पर ओपीडी शुरू नहीं हो सकी। पहले दिन काल्विन में सभी डिपार्टमेंट में पहले की तरह ही कामकाज शुरू हो गया। इस दौरान सुबह से ही मरीजों और उनके तीमारदारों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया।
पहले दिन बने 552 नए पर्चे
काल्विन हॉस्पिटल में शुक्रवार से शुरू होने वाली ओपीडी को देखते हुए गुरुवार को ही सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। काल्विन की प्रमुख अधीक्षक डॉ। सुषमा श्रीवास्तव ने बताया कि ओपीडी के पहले दिन कुल 552 नए पर्चे बने। वहीं पहले से इलाज करा रहे मरीजों ने भी संबंधित डाक्टर्स से परामर्श लिया। उन्होंने बताया कि आगे भी इसी प्रकार ओपीडी सुचारू ढंग से संचालित होती रहेगी। वहीं दूसरी ओर गवर्नमेंट हास्पिटल में ओपीडी सेवाओं के शुरू होने के आदेश के बाद शुक्रवार से राजकीय होम्योपैथी मेडिकल कालेज में भी ओपीडी शुरू हो गई। हालांकि पहले मुकाबले यहां पर कम मरीज ही पहुंचे। गवर्नमेंट हॉस्पिटल में ओपीडी सेवाएं सुबह 8 बजे से दोपहर दो बजे तक संचालित की गई।