प्रयागराज (ब्यूरो)। मौजूदा सत्र में पीजी की 41 सीटें बढ़ाए जाने के लिए मेडिकल कॉलेज ने प्रपोजल सरकार के पास भेजा था। यह सभी सीटें कुल 9 विभागों में बढ़ाई जानी थीं। जिस पर विचार के बाद एनएमएसी (नेशनल मेडिकल कमीशन) की टीम ने हाल ही में सात विभागों का इंस्पेक्शन कर लिया है। अब उनकी ओर से रिपोर्ट लगाये जाने के बाद सीटें बढ़ाए जाने पर फैसला लिया जायेगा मंगलवार को कॉलेज के त्वचा रोग विभाग की तीन सीटों को हरी झंडी दी गई है। फिलहाल सर्जरी और टीबी चेस्ट विभाग की 6 सीटों के लिए एनएमएसी की टीम कभी भी आकर इंस्पेक्शन सकती है।
किस विभाग में कितनी बढऩी हैं सीटें
मेडिसिन 10
सर्जरी 5
माइक्रोबायलाजी 5
रेडियोलाजी डायग्नोसिस 5
रेडियो थेरेपी 3
आफ्थेल्मोलाजी 4
टीबी चेस्ट 1
ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन 5
कुल सीटें- 41
कोरोना के पहले बढ़ी थीं सीटें
इसके पहले 2020 में कुल 28 सीटें बढ़ाई गई थीं।
इसके बाद कोरोना संक्रमण के चलते सभी प्रक्रिया ठप हो गईं।
2021 में बमुश्किल सात सीटों को हरी झंडी दे दी गई थीं।
इसके बाद मौजूदा सत्र में 41 सीटों का प्रस्ताव भेजा गया है।
माना जा रहा है कि सभी सीटों को मंजूरी दे दी जाएगी।
इंस्पेक्शन के दौरान एनएमएसी का सकारात्मक रुख भी रहा।
जरूरी है सीट बढऩा
मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी वार्ड खुलने के बाद पीजी की सीटों के बढ़ाए जाने की मांग चल रही थी। कोरोना काल में लगभग चार सौ बेड भी बढ़ाए गए, इसके बाद डॉक्टरों की भी मांग होने लगी। ऐसे में प्रत्येक विभाग में सीटों के बढऩे का इंतजार किया जा रहा है। कॉलेज प्रशासन की माने तो हमारे पास सीटों के हिसाब से फैकल्टी पर्याप्त मात्रा में हैं। अन्य संसाधन भी मौजूद हैं। यही कारण है कि हमने सीटें बढ़ाए जाने की मांग की है।
हमारी ओर से प्रस्ताव भेजा गया था। नौ विभाग शामिल थे। सात का इंस्पेक्शन हो गया है। दो का बाकी है। तीन सीटें बढ़ा दी गई हैं। बाकी सीटों का अप्रूवल भी जल्द आने की उम्मीद है।
प्रो। एसपी सिंह प्रिंसिपल, एमएलएन मेडिकल कॉलेज प्रयागराज