प्रयागराज ब्यूरो । जिलाध्यक्ष सुशांत केसरवानी ने कहा की यह रोक पूर्णकालिक होनी चाहिए। जितना सरकार को छापे से राजस्व नही मिल रहा है उससे ज्यादा दुकानों के बंद होने से नुकसान हो रहा है। जिनके हिसाब में कुछ गड़बड़ी है उनको विभाग में बुला कर उनकी जांच किया जाए। चेयरमैन मनीष कुमार गुप्ता ने कहा की जब से जीएसटी लागू किया गया है तब से उसमे सैकड़ों संशोधन किए जा चुके हैं। जिसको व्यापारियों ने सहर्ष स्वीकार्य किया। व्यापारियों की कमी पर उनको दंड देना, पुलिस को साथ लेकर छापा मारना और अपराधियों की तरह व्यवहार करना स्वीकार्य नहीं है। जिला प्रभारी राजकुमार केसरवानी, वरिष्ठ सलहकार आनद जी टंडन पप्पन भईया ने मुख्यमंत्री जी से निवेदन किया की जीएसटी सर्वे छापे पर पूर्णकालिक रोक लगाई जाने का आदेश विभागो को और मीडिया में भेजा जाए ताकि भ्रम की स्थिती खत्म हो। सुशांत केसरवानी, मनीष कुमार गुप्ता, राजकुमार केसरवानी, आनंद जी टंडन, प्रशांत पांडे, शुभम शर्मा, अन्नु केसवानी, शिखा खन्ना, सुनीता चोपड़ा, रोशनी अग्रवाल, स्वारिका भरद्वाज, प्रियंका पराशर, अखिलेश मिश्रा, बबलु जारी, रंजीत केसरवानी, अंजनी केसरवानी, रतन केसरवानी, मुसाब खान, सुशील जयसवाल, उज्जवल टंडन, संजीव मेहरोत्रा आदि व्यापारी उपस्थित रहे।