प्रयागराज- कोरोना वैक्सीनेशन के तहत डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में गुरुवार को स्पेशल कैंप लगाया गया था जिसमें कुल 41 लोगो ंने वैक्सीनेशन कराया है। यहां पर 200 लोगों को वैक्सीन लगान केा लक्ष्य रखा गया था। इसी तरह अभिभावक स्पेशल कैंप में 400 में से 128 लाभार्थियों ने वैक्सीन की पहली डोज ली। प्रत्येक ब्लॉक के दो गांवों में भी गुरुवार से स्पेशल कैंप की शुरुआत की गई थी। जिसके तहत पहले दिन 2300 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। अधिकारियों का कहना है कि यह कैंप अभी जारी रहेंगे। उन्होंने बताया कि गांवों में 45 साल लाभार्थियों द्वारा वैक्सीन लगवाने में दिलचस्पी नही लेने पर यह कैंप लगवाया गया है।
6 लाख के पार हुआ कुल आंकड़ा
गुरुवार को जिले में वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 655381 पहुंच गया है। जिसमें से 533263 पहली डोज वाले लाभार्थी हैं। गुरुवार को कुल 8469 लोगेंा ने वैक्सीन लगवाई है और इसमें से 554 दूसरी डोज वाले लाभार्थी रहे। वैक्सीनेशन प्रभारी डॉ। तीरथ लाल न बताया कि जिले में अभी वैक्सीन का 52030 डोज का स्टाक बचा हुआ है।
मिले 13 नए पाजिटिव
गुरुवार को कोरोना संक्रमितों की गति कम होने का क्रम जारी रहा। चौबीस घंटे में कुल 13 नए संक्रमित सामने आए और 24 मरीजों को स्वसाि होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। इनमें से दो मरीज अस्पताल से घर भेजे गए 8ैं। कोरोना से एक भी मौत होने की सूचना नही रही जो राहत की बात रही। 7925 लोगों का कोरोना सैंपल लिया गया है।