प्रयागराज (ब्यूरो)। दो नवंबर से चल रहे कैंप में पीडीए की संपत्तियों के बारे में बताया जा रहा है। इनमें मिलने वाले आफर्स सहित उनके दाम और क्षेत्रफल के बारे में बताया जा रहा है। यह कैंप 30 नवंबर तक लगाए जाएंगे। 16 दिन बीतने के बाद पता चला कि अभी तक केवल 11 ऑनलाइन आवेदन आए हैं जो काफी कम हैं। इनकी संख्या बढ़ते न देख पीडीए ने दो दिवसीय स्पेशल कैंप भी लगा दिया है। जिससे उम्मीद है कि आवेदन की संख्या बढ़ सकती है।
संपत्तियां जिसमें नही बढ़ रहा इंट्रेस्ट
जिन संपत्तियों की बिक्री के लिए पीडीए इच्छुक है उनमें 14 आवासीय और 16 कामर्शियल हैं। इनमें देव प्रयागम आवास योजना फेज वन व टू, नैनी आवास योजना, कालिंदीपुरम आवास योजना, त्रिवेणीपुरम आवास योजना, खुल्दाबाद सब्जी मंडी, यमुना बैंक रोड, शांतिपुरम, संगम पैलेस, कसारी मसारी येाजना, देवघाट झलवा आवास योजना, मानस विहार आवास योजना, जागृति विहार, जान्हवाी अपार्टमेंट, बदरी आवास आदि शामिल हैं। इनमें फ्लैट, प्लाट और दुकानें शामिल हैं जिनकी कीमत करोड़ों में हैं। इनमें कई संपत्तियां रिफंड या निरस्तीकरण आवंटन के बाद खाली हुई हैं।
ये तर्क दे रहा पीडीए
महज 11 आवेदन आने के बाद पीडीए अभी इंतजार करने की बात कर रहा है। अधिकारियों का कहना है कि अभी 30 नवंबर तक का समय है और ऑनलाइन आवेदन लास्ट आवर्स में बढ़ेंगे। लोगों का कहना है कि ऑनलाइन आवेदन करने के साथ पंजीकरण की राशि भी ऑनलाइन जमा करना है। जबकि नेट बैंकिंग करने वालों की संख्या कम है। ऐसे में लोग चाहकर भी पंजीकरण नही करा पा रहे हैं। कुछ का कहना है कि पीडीए की संपत्ति अधिक महंगी है। ऐसे तमाम तर्क हैं जो पीडीए की संपत्ति की उपयोगिता को कम ठहरा रहे हैं।
ऐसे करना है आवेदन
सभी संपत्तियों के ऑनलाइन पंजीकरण वेबसाइट जनहितडाटयूपीडीएडाटइन और पीडीएप्रयागराजडाट इन के माध्यम से लिए जाएंगे।
यह पंजीकरण 30 नवंबर के बाद नही स्वीकार किए जाएंगे।
पंजीकरण के तमाम कागजात की हार्ड कापी दो दिन के भीतर पीडीए में जमा करानी होगी।
आवासीय संपत्तियों की लाटरी तिथि की डेट अलग से बताई जाएगी।
लास्ट आवर्स में अचानक से आवेदनों की संख्या बढ़ती है। अभी लोग देख रहे है ंऔर आवेदन करने की तैयारी कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि अधिक संख्या में लोग आगे आएंगे।
आलोक कुमार पांडेय, जोनल अधिकारी, पीडीए