- सेशन 2019-20 में पीएचडी में दाखिले के लिए सेकेंड लेवल पर होना है इंटरव्यू

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कोरोना महामारी का संक्रमण भले ही अप्रैल और मई के मुकाबले कम हो गया है। लेकिन अभी भी सेकेंड वेव की भयावहता से लोगों में डर बना हुआ है। ऐसे में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने एकेडमिक सेशन 2019-20 में पीएचडी में दाखिले के लिए सेकेंड लेवल पर ऑनलाइन इंटरव्यू की व्यवस्था की। पीएचडी में पहले लेवल पर लिखित परीक्षा और सेकेंड लेवल पर इंटरव्यू के बाद बनने वाले कटआफ के आधार पर दाखिला होता है। ऐसे में कोरोना महामारी को देखते हुए यूनिवर्सिटी ने सेकेंड लेवल पर अभ्यर्थियों को ऑन लाइन इंटरव्यू में शामिल होने की सुविधा दी है। हालांकि आफलाइन भी अभ्यर्थी इंटरव्यू में शामिल हो सकेंगे। लेकिन कोरोना को देखते हुए पहली बार ये व्यवस्था यूनिवर्सिटी की ओर से लागू की गई है।

सुविधानुसार इंटरव्यू करा सकेंगे डिपार्टमेंट

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में पीएचडी में दाखिले के लिए डिपार्टमेंट को अपनी सुविधा के अनुसार इंटरव्यू कराने की व्यवस्था दी गई है। वहीं होम साइंस डिपार्टमेंट की एचओडी डॉ। नीतू मिश्रा की ओर से जारी सूचना के अनुसार खाद्य और पोषण/प्रसार शिक्षा में क्रेट लेवल टू का आयोजन 1 जुलाई को सुबह 11 बजे से ऑनलाइन मोड में होगा। इस दौरान अभ्यíथयों को ऑनलाइन प्रेजेंटेशन का लिंक 30 जून, को उनके ई-मेल तथा एसएमएस के जरिए भेज दिया जाएगा। इसके बाद अभ्यर्थी निर्धारित डेट पर डॉक्टरल कार्यक्रम समिति के सामने ऑनलाइन सिनॉप्सिस पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन (अधिकतम 12-15 स्लाइड बनानी है) देना होगा।

37 विषयों में पीएचडी में होना है दाखिला

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में इस एकेडमिक सेशन 2019-20 के अ‌र्न्तगत 37 विषयों में पीएचडी में दाखिला होना है। 10 मार्च को यूनिवर्सिटी की ओर से इन सभी विषयों के लिखित परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए गए थे। जिसमें 31 विषयों में 781 अभ्यर्थियों को सफलता मिली थी। जबकि 6 विषयों में एक भी योग्य अभ्यर्थी नहीं मिला था। लेकिन इसी बीच आरक्षण रोस्टर पर स्थिति स्पष्ट नहीं होने से परिणाम विभागों को नहीं भेजे गए थे। डिपार्टमेंट को यूनिट मानकर आरक्षण रोस्टर लागू किए जाने फैसला होने के बाद डिपार्टमेंट को उनके रिजल्ट भेजे गए। जिसके बाद सभी डिपार्टमेंट ने अपने डेट जारी करते हुए डाक्यूमेंट जमा कराएं। इसके बाद लेवल टू के अन्तर्गत अब दोनों मोड में इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

- क्रेट लेवल-टू के इंटरव्यू दोनों मोड में होगे। ये डिपार्टमेंट अपनी सुविधा के अनुसार तय करेंगे।

डॉ। जया कपूर, पीआरओ, एयू