प्रयागराज (ब्यूरो)। लोगों के पास सस्ता ऑनलाइन खाना मंगवाने का आप्शन मौजूद हैं। ओएनडीसी के जरिए अब यह संभव है। दूसरी ऑनलाइन फूड सप्लाई कंपनियों से सस्ता खाना अब इस प्लेटफार्म पर मंगवा सकते हैं। सबसे अहम कि यह कोई ऐप नही है बल्कि सरकारी ई कामर्स प्लेटफार्म है। लोगों में इसके जरिए ऑनलाइन फूड आर्डर करने के अलावा शापिंग करने का ट्रेंड भी बढ़ रहा है। ओएनडीसी का फुल फार्म ओपन नेटवर्क फार डिजिटल कामर्स है।
किस तरह से लाभदायक
आपको बता दें कि ओएनडीसी पर अगर 283 रुपए का बर्गर आर्डर करेंगे तो यह महज 110 रुपए का मिलेगा। इसी तरह 170 रुपए प्लेट वाला मोमोज आपको यहां 85 रुपए में उपलब्ध है। मार्केट में मौजूद दूसरी फूड ई कामर्स कंपनियों की मनमानी के चलते लोगों को महंगाई का सामना करना पड़ता है। यही कारण है कि इन कंपनियों से फूड आर्डर करने पर कई तरह के चार्जेस भी आपको देने पड़ते हैं। जिससे आईटम काफी महंगा हो जाता है। लेकिन ओएनडीसी पर ऐसा नही है। यह नान प्राफिट ई कामर्स प्लेटफार्म है। इस वजह से यहां पर कमीशन की कोई वजह नही बनती है।
ऐसे करिए यूज
पहले पेटीएम ऐप पर जाएं.
सर्च आप्शन पर जाकर ओएनडीसी लिखकर सर्च करें।
होम स्क्रीन पर ओएनडीसी के फूड, स्टोर, ग्रासरी आदि आप्शन नजर आएंगे।
फूड आर्डर करने के लिए ओएनडीसी फूड पर जाना होगा।
आपको मंगवाना है उस पर सिलेक्ट करने के बाद ई रेस्टोरेंट दिखेंगे, जो आप तक फूड पहुचाने का काम करेंगे।
ग्रासरी खरीदना है तो ओएनडीसी ग्रासरी और होम डेकोर आईटम लाना है तो ओएनडीसी होम डेकोर पर क्लिक करना होगा।
ओएनडीसी पर ग्रासरी, फूड एंड बेवरेजेस, फैशन, ब्यूटी पर्सनल केयर, होम डेकोर और इलेक्ट्रानिक्स आप्शन मौजूद हैंदिखेंगी एक किमी के दायरे की दुकानें
ओएनडीसी पर आपको एक किमी के दायरे में मौजूद रजिस्टर्ड दुकानें सर्च करने पर नजर आएंगी। आर्डर देने के बाद दुकानदार खुद सामान डिलीवर करेगा। पूरे प्रोसेस में थर्ड पार्टी डिलीवरी एजेंट के नहीं होने से प्रोडक्ट की कीमत कम हो जाएगी। कोई सेलर चाहे तो इस प्लैटफार्म पर आसानी से खुद को रजिस्टर कर सकता है। उसे अपना एकाउंट क्रिएट करने के बाद जिस केटेगरी में बिजनेस करना है उसे सेलेक्ट करना होगा। सेलर के पास जो भी प्रोडक्ट है उसे अपलोड करना होगा। इसके बाद खुद ब खुद आर्डर मिलने लगेगा।