बोर्ड के मानकों पर खरे नहीं उतर सके शहर के महत्वपूर्ण स्कूल
संभावित परीक्षा केन्द्रों की सूची में एडेड से अधिक वित्तविहीन
ALLAHABAD: यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां शुरू होते ही कई बड़े-बड़े दावे किए गए। सबसे अधिक जोर एग्जाम सेंटर्स तय करने पर रहा। दावे किए गए कि पहले सरकारी फिर एडेड और अंत में स्टूडेंट बचे तब वित्तविहीन स्कूलों को सेंटर बनाया जाएगा। लेकिन इसके लिए शुरू ऑनलाइन प्रक्रिया का रिजल्ट आया तो दावों की हवा निकल गई। संभावित परीक्षा केंद्रों की सूची में सरकार या एडेड से अधिक वित्तविहीन स्कूलों का नाम शामिल है। अब इसे लेकर सवाल खड़े हो गए हैं, क्योंकि अब केंद्र तय करने प्रक्रिया अंतिम चरण में है। अब सरकारी और एडेड स्कूल इसे लेकर आपत्ति दाखिल करने की तैयारी में जुटे हैं।
एक स्कूल में 30 स्कूलों के बच्चे
सिटी में इम्पैक्ट गर्ल्स इंटर कालेज में कुल 30 स्कूलों की छात्राओं का परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। इसमें इंटरमीडिएट के 14 और हाईस्कूल के 16 स्कूल की छात्राएं शामिल हैं। यही नहीं केपी इंटर कालेज, केपी गर्ल्स इंटर कालेज, एग्लो बंगाली इंटर कालेज, डीपी गर्ल्स इंटर कालेज, जीजीआईसी, ईश्वर शरण इंटर कालेज, सहित करीब एक दर्जन स्कूल ऐसे हैं, जिन्हें परीक्षा केन्द्र नहीं बनाया गया है। जबकि वित्त विहीन स्कूलों को बड़ी संख्या में संभावित परीक्षा केन्द्रों की सूची में शामिल किया गया है।