परीक्षा नियामक ने डीएलएड के नए सेशन में दाखिले के लिए जारी किया दाखिले का शेड्यूल
10 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन का रहेगा अभ्यर्थियों के पास मौका
prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: कोरोना महामारी के संक्रमण के कम होने के साथ ही शैक्षिक गतिविधियां भी शुरू होने लगी है। ऐसे में बुधवार को उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से डीएलएड प्रशिक्षण 2021 में दाखिले के लिए आवेदन का शेड्यूल जारी कर दिया। परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से दाखिले के लिए जारी शेड्यूल के अनुसार ऑनलाइन आवेदन और रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 20 जुलाई से शुरू होगी। अभ्यर्थियों को 10 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन का मौका मिलेगा। जबकि ऑनलाइन फीस जमा करने की लास्ट डेट 11 अगस्त निर्धारित की गई है। अभ्यर्थियों के अपना आवेदन पूर्ण करके उसका प्रिंट लेने की लास्ट डेट 12 अगस्त निर्धारित की गई है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से स्पष्ट रूप से कहा गया है कि ऑनलाइन के अलावा अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएगे।
करेक्शन का इस बार नहीं मिलेगा मौका
डीएलएड प्रशिक्षण 2021 में दाखिले के लिए शुरू हो रहे आवेदन में अभ्यर्थियों के द्वारा ऑनलाइन आवेदन के बाद उसमें करेक्शन का कोई अतिरिक्त मौका नहीं दिया जाएगा। इस बारे में सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय उपाध्याय की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि ऑन लाइन आवेदन के फाइनल सबमिट करने के बाद उसमें किसी भी प्रकार का करेक्शन का मौका अभ्यर्थियों को नहीं दिया जाएगा। ऐसे में अभ्यर्थी आन लाइन आवेदन के समय पूरी सर्तकता बरते। साथ ही आवेदन के फाइनल सबमिट करने के पहले अपने अभिलेखों से आवेदन में अंकित की गई डिटेल का अच्छे से मिलना कर लें।
फाइनल सबमिट करने से पहले सलेक्ट करना होगा घोषणा पत्र
डीएलएड में दाखिले के लिए शुरु हो रहे आवेदन के दौरान अभ्यर्थियों को फाइनल सबमिट करने के लिए घोषणा पत्र का आप्शन सलेक्ट करना होगा। जिसमें लिखा होगा कि उनके द्वारा आनलाइन आवेदन के अन्तर्गत किए गए रजिस्ट्रेशन का प्रिंट निकालकर उसमें की गई प्रविष्टियों का मिलान मूल अभिलेखों से क लिया गया है। उसमें सही पाया है तथा मैं अपने रजिस्ट्रेशन को फाइनल सेव करने के लिए पूर्णत: सहमत हूं। फाइनल सेव होने के बाद मुझे अपने आवेदन में संशोधन करने का कोई अवसर देय नहीं होगा। सचिव संजय उपाध्याय ने कहा कि अभ्यर्थी आवेदन के पूर्व नियामक की वेबसाइट पर उपलब्ध शासनादेश एवं दिशा निर्देशों को अच्छे से पढ़ ले। अभ्यर्थी वेबसाइट https://updeled.gov.in पर दिशा निर्देश व रजिस्ट्रेशन और आवेदन किया जा सकता है।
डीएलएड प्रशिक्षण 2021 में ऑन लाइन आवेदन का शेड्यूल जारी कर दिया गया। आवेदन के समय अभ्यर्थी विशेष सर्तकता बरते।
संजय कुमार उपाध्याय
सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी