प्रयागराज ब्यूरो ।प्रयागराज। सरयु एक्सप्रेस में महिला सिपाही के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपितों पर एक लाख इनाम रखा गया है। इनाम की घोषणा एसटीएफ ने की है। साथ ही यह कहा गया है कि आरोपितों की पहचान बताने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा। गौरतलब है कि मामले को हाईकोर्ट स्वत: संज्ञान में ले चुका है और घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक एसटीएफ और पुलिस आरोपितों तक नहीं पहुंच सकी है। जिसकी वजह से इनाम घोषित किया गया है।
ट्रेन में मिली थी महिला सिपाही
सुल्तानपुर में तैनात महिला सिपाही की ड्यूटी अयोध्या में थी। महिला सिपाही सरयू एक्सप्रेस से ड्यूटी पर जा रही थी। ट्रेन मनकापुर तक जाती है। महिला सिपाही के मरणासन्न होने की सूचना ट्रेन के वापस अयोध्या स्टेशन पहुंचने पर हुई। ये सूचना किसी अज्ञात व्यक्ति ने जीआरपी को दी थी। घटना के बाद से इस मामले को लेकर पूरे प्रदेश में चर्चा है। मामले को हाईकोर्ट इलाहाबाद ने भी स्वत: संज्ञान में लिया है। हाईकोर्ट ने नाराजगी जताते हुए जल्द मामले के खुलासे के लिए कहा है। महिला सिपाही का इलाज अभी लखनऊ के केजीएमयू में चल रहा है।
महिला सिपाही के मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज से तमाम संदिग्ध लोगों की तस्वीर ली गई है। संदिग्धों की पहचान की कोशिश हो रही है। आरोपितों पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया है। आरोपितों की पहचान बताने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा।
वेद प्रकाश श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर एसटीएफ लखनऊ