प्रयागराज (ब्‍यूरो)। पूर्व लोको पायलट के एकाउंट से एक लाख रुपये गायब कर दिए गए हैं। ये खेल पूर्व लोको पायलट के गायब मोबाइल से हुआ। मोबाइल गायब होन के बाद पूर्व लोकोपायलट ने बैंक एकाउंट की यूपीआई को बंद करा दिया था। मगर इसके बाद भी एक लाख रुपये गायब हो गए। इसका पता तब चला जब उन्होंने अपना पास बुक अपडेट कराया। पूर्व लोको पायलट ने धूमनगंज थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये है मामला
सिविल लाइंस नवाब यूसुफ रोड पर रहने वाले देवेंद्र नाथ सक्सेना पूर्व लोको पायलट हैं। वह तीन जून को सुलेमसराय सब्जी मंडी गए थे। वहां पर उनका मोबाइल चोरी हो गया। इसकी जानकारी होने पर देवेंद्र नाथ ने मोबाइल से बैंक एकाउंट की यूपीआई सेवाओं को बंद करा दिया। साथ ही धूमनगंज थाने में मोबाइल चोरी की सूचना दे दी। 23 जुलाई को देवेंद्र नाथ ने अपने एकाउंट की पासबुक अपडेट कराई। पता चला कि तीन जून को उनके एकाउंट से एक बार चालीस हजार रुपये और दूसरी बार साठ हजार रुपये ट्रांसफर किए गए। यह रकम किसी सागर कुमार और अभिषेक कुमार के एकाउंट में भेजी गई है। एकाउंट से रकम गायब होने की जानकारी होने पर देवेंद्र नाथ ने धूमनगंज थाने में शिकायत की। जिस पर धूमनगंज पुलिस ने तहरीर लेकर केस दर्ज कर लिया है।