प्रयागराज (ब्यूरो)। बेरोजगारी से तंग डेढ़ सौ युवा अब खुद का रोजगार करेंगे। इसके लिए दी गई रोजगार परक ट्रेनिंग को उन्होंने पास कर लिया है। यह ट्रेनिंग उन्हें दीन दयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत कौशल प्रशिक्षण एवं सेवायोजन के जरिए दी गई थी। प्रमाण पत्र वितरण के बाद उन्हें रोजगार के लिए पैसों के प्रबंध का तरीका भी बताया गया।

विभिन्न रोजगार के दिए गए टिप्स
शहर में बेरोजगार युवकों को रोजगार की ट्रेनिंग देने की स्कीम सरकार के द्वारा चलाई जा रही है। बताते हैं कि दीन दयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत कौशल प्रशिक्षण एवं सेवायोजन स्कीम चलाई गई। इसके तहत बेरोजगारों को विभिन्न छोटे रोजगार की ट्रेनिंग दी जानी थी। इसके तहत ट्रेनिंग लेने के लिए इच्छुक बेरोजगारों से आवेदन मांगे गए थे। बताते हैं कि करीब तीन सौ बेरोजगारों ने आवेदन किया था। इनमें से लगभग 150 आवेदन सही पाए गए थे। इन आवेदकों को ट्रेनिंग दी गई। ट्रेनिंग में उन्हें छोटे-छोटे रोजगारों का प्रशिक्षण दिया गया। ताकि वह ट्रेनिंग में मिले टिप्स की सहायता से खुद का रोजगार कर सकें। प्रशिक्षण बाद सभी का टेस्ट लिया गया। सभी डेढ़ सौ अभ्यर्थी इस टेस्ट को पास कर लिए। इसके बाद उन्हें नगर निगम के नव निर्मित मीटिंग हॉल में प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र दिया गया। इस दौरान मुख्य वित्त एवं लेखा अधिकारी नगर निगम आरके शर्मा, परियोजना अधिकारी डूडा वर्तिका सिंह, कु। सोनम पोपटानी, अंशुमन गोड़ आदि मौजूद रहे।