करेली एरिया से पकड़ा गया लाखों की ठगी करने वाला साइबर शातिर
PRAYAGRAJ: साइबर ठगी करने वाले गैंग का एक गुर्गा अवनीश सिंह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। करेली एरिया के असगरी तिराहे से पकड़े गए शातिर के पास कई फर्जी सिम व आईडी कार्ड मिले हैं। वह साथियों के साथ मिलकर लोगों से साइबर ठगी का काम किया करता था। पुलिस को इसकी काफी समय से तलाश थी।
कई सिमकार्ड व फेक आईडी बरामद
पुलिस द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार अवनीश सिंह रामपुर बलभद्र थाना भुडकुडां जिला गाजीपुर का है। बीस वर्ष में ही वह साइबर ठगों के गैंग का सक्रिय मेंबर बन गया। वह और इसके साथी कभी बैंक मैनेजर तो कभी किसी कंपनी का कर्मचारी व प्रबंधक बन कर कॉल किया करते थे। अपने जाल में फंसाने के बाद लोगों को लिंक भेज कर ओटीपी मंगा लेते थे। इसके बाद लोगों के बैंक अकाउंट से रुपये निकाल लिया करते थे।
बैंक अफसर बन कर करता था कॉल
बताया गया कि यह फोन पर कॉल के जरिए खुद को बैंक अफसर बताकर खाता अपडेट करने या सुधार आदि के बहाने डिटेल ले लेते थे। इसके बाद खाते का पैसा पहले से फर्जी पते पर खोलवाए गए अकाउंट में ट्रांसफर कर लिया करते थे। पुलिस ने बताया कि इनके जरिए नागालैंड के लोगों से आठ लाख, देवरिया से चार लाख व इटावा से 16 लाख रुपये की ठगी की गई। इटावा से ठगे गए दस लाख रुपये जांच में बैंक अकाउंट में ही मिले हैं। प्रतापगढ़ से भी दो लाख रुपये इनके जरिए लोगों से ठगे गए थे। इसके पास से पुलिस को 83 हजार रुपये नकद व एक पेनड्राइव, दो कार्ड रीडर, विभिन्न कंपनियों के 12 सिम व कई कंपनियों के आईडी कार्ड भी मिले हैं।
इस शातिर की पुलिस को काफी समय से तलाश थी। सोमवार को करेली एरिया से खुल्दाबाद व नारकोटिक्स टीम एवं करेली पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया।
बृजेश सिंह, इंस्पेक्टर करेली