एक अरब 85 करोड़ रुपये पेयजल सहित अन्य मद में होगा खर्च
जलकल का पुनरीक्षित एवं मूल आय व्ययक बजट पर चर्चा के लिये शुक्रवार सुबह 11 बजे का समय रखा गया था। महापौर अभिलाषा गुप्ता ठीक 11 बजे सदन के पटल पर उपस्थित हुईं। उस समय चालीस परसेंट पार्षद एवं अन्य अधिकारी भी सदन हाल में पहुंच चुके थे। दो मिनट बाद ही नगर आयुक्त रविंरंजन भी पहुंच गये। 11.07 बजे महापौर ने सदन की कार्रवाई शुरू करने की घोषणा की। सर्वप्रथम राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' के साथ सदन की कार्रवाई शुरू हो गयी। सदन के पटल पर जीएम जलकल हरिश्चंद्र वाल्मीकि ने बजट पर संक्षिप्त प्रकाश डाला और उसके बाद जलकल के लेखाधिकारी सुजीत कुमार ने पुनरीक्षित बजट पढ़ा। इस बीच पार्षदों ने कुछ अपने वार्डो की समस्यायें रखी जिसका निदान कराने का आश्वासन दिया गया। 12.50 बजे महापौर ने सर्वसम्मति से पुनरीक्षित बजट पास करने की घोषणा कर दी। जिसके बाद डेढ़ बजे जलकर के मूल आय व्यय बजट पर चर्चा शुरू करने की घोषणा की गयी। जलकल जीएम के संक्षिप्त परिचय के बाद लेखाधिकारी सुजीत कुमार ने मूल आय व्ययक बजट पेश किया। करीब तीन बजे एक अरब 84 करोड़ 70 लाख, 79 हजार रुपये का बजट पेश किया गया। महापौर ने सर्वसम्मति से बजट पास होने की घोषणा कर दी।
एक घर में एक से अधिक कनेक्शन तो अवैध
पुनरीक्षित बजट पेश होने के दौरान सरायगढ़ी पार्षद जिया उबैद ने बताया कि उनके क्षेत्र में एक-एक घरों में पेयजल के दस-दस कनेक्शन है। इसके अलावा वक्फ की जमीन पर एक ही घर में रह रहे लोगों ने दो-दो कनेक्शन ले रखा हैं। उन्होंने जीएम जलकल से मांग की कि आखिर उनसे जलकर वसूली के लिये क्या मानक है। जीएम जलकल ने बताया कि अगर ऐसा है तो यह पूरी तरह अवैध है। महापौर ने पार्षद से मांग की कि इसकी लिखित शिकायत करें। बताये कि उनके क्षेत्र में किन-किन लोगों ने अवैध कनेक्शन ले रखा है। मौखिक रूप से बताने से कोई मतलब नहीं है। वह लिखित शिकायत करें तो उस पर कार्रवाई जरूर होगी।