प्रयागराज ब्यूरो । नगर निगम कार्यकारिणी समिति की आज होने वाली बैठक से एक दिन पूर्व हुई सर्वदलीय पार्षद पूर्व पार्षद जन कल्याण संस्थान ने मोर्चे बंदी का एलान कर दिया है। कार्यकारिणी की बैठक में सभी सदस्यों के द्वारा जलकल विभाग को घेरने की तैयारी है। जारी किए गए जलकर को लेकर सदस्य पार्षदों ने पूरी फाइल तैयार कर ली है। जिसमें बढ़ाए गए नियम विरुद्ध जलकल को लेकर बगावती रुख स्पष्ट हो गया है। जलकल विभाग के अधिकारियों पर मनमानी बरतने के आरोप लगाए गए हैं। निर्णय लिया गया है कि यदि सदन में आवाम के हित को ध्यान में रखते हुए यह जबरिया जारी किया गया बिल वापस नहीं हुआ तो वह धरना प्रदर्शन करेंगे। लाखों लोगों की सहूलियत को लेकर सदस्यों द्वारा छेड़ी गई जंग में जीत किसकी होगी? यह बात अब आने वाला वक्त ही तय करेगा।
नैनी एरिया में आज होगी बैठक
बीस जुलाई को नैनी एरिया में नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक होगी। इस बैठक से पूर्व शुक्रवार को कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा बैठक की गई। बैठक में उठाए जाने वाले मुद्दों पर गहन मंथन किया गया। मौजूद सदस्यों के द्वारा जलकल विभाग के द्वारा जारी किए गए अनर्गल बिल को वापस लेने पर चर्चा की गई। वरिष्ठ पार्षद व कार्यकारिणी समिति के सदस्य शिवसेवक सिंह जलकल पर मनमाने पन का आरोप लगाया। कहा कि विभाग के पास किसी भी नीतिगत निर्णय का अधिकार नहीं है। यह अधिकार सिर्फ सरकार व नगर निगम के पास है। बावजूद इसके जलकल विभाग वर्ष 2022 से विभाग जलकर का बिल जारी कर दिया है। जबकि यह नियम विरुद्ध है।
मुद्दे को बनाएंगे कोर इश्यू
सदस्यों ने कहा कि नगर निगम कार्यकारिणी समिति की बैठक में इस मुद्दे को कोर इश्यू बनाया जाएगा। एक स्वर में सदस्यों ने कहा कि यदि यह तुगलकी वाटर टैक्स का बिल वापस नहीं होगा तो वे विरोध में धरना प्रदर्शन करेंगे। पूर्व पार्षद कमलेश सिंह ने कहा कि इस तरह का वाटर बिल पहली बार जारी किया गया है। ऐसा कभी नहीं हुआ कि जलकल विभाग खुद से निर्णय लेकर वाटर टैक्स एक दो साल पीछे से बढ़ाकर वसूला हो। यह विभागीय अधिकारियों की कमाऊ और खाऊ नीति का परिचायक है.