प्रयागराज (ब्‍यूरो)। मां कल्याणीदेवी मंदिर के महामंत्री श्याम जी पाठक के नेतृत्व में सुबह मंत्रोच्चार के बीच मइया के चंद्रघंटा स्वरूप का श्रृंगार रत्नजडि़त आभूषणों, पुष्पों से किया गयाशाम को पुन: पूजन करके आरती उतारकर जनकल्याण की कामना की गईमां के मोहक स्वरूप का दर्शन करके भक्त भावविभोर नजर आएमां ललिता देवी मीरापुर के दरबार में दिनभर दर्शन-पूजन का सिलसिला चलामइया को नारियल, चुनरी व माला अर्पित करके परिक्रमा करके भक्तों ने मनोवांछित फल प्राप्ति की कामना कीवहीं, मां अलोपशंकरी मंदिर में मइया के पालने का दर्शन करने के लिए दूर-दूर से भक्त आएमइया का दर्शन करके फूल, चुनरी, नारियल, प्रसाद अर्पित करके मनोवांछित फल प्राप्ति की कामना कीमंदिर परिसर में निशान चढ़ाने, मुंडन व नामकरण कराने के लिए दूर-दूर से भक्त आएंगेमां कालीबाड़ी मंदिर में भी दर्शन-पूजन के लिए भक्तों की भीड़ जुट रही हैमइया के दरबार में मत्था टेककर भक्त स्वयं के धन्य होने की अनुभूति कर रहे हैं

यज्ञकुंड में पड़ी आहुति

देवी मंदिरों में जनकल्याण के लिए शतचंडी यज्ञ का आयोजन किया गया हैहर देवी मंदिर में मंत्रोच्चार के बीच यज्ञकुंड में आहुतियां डाली गईंइसके जरिए कोरोना संक्रमण के खात्मा की प्रार्थना की जा रही है