प्रयागराज ब्यूरो । पिछले चुनावों में शहरी मतदाताओं का मत प्रतिशत कम होना वाकई चिंताजनक रहा है। यही कारण है कि प्रशासन इस बार वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने के तमाम हथकंडे अपना रहा है। शुक्रवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत राजकीय इंटर कालेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिसमें फूलपुर की सामान्य प्रेक्षक डा.बी.माहेश्वरी भी शामिल हुईं। सीडीओ गौरव कुमार ने उनका स्वागत किया।
हजारों च्च्चों को दिलाई शपथ
जागरूकता कार्यक्रम में सीडीओ ने कालेज के लगभग डेढ़ हजार छात्रों का आह्वान किया कि वे अपने माता-पिता, दादा-दादी, बड़े भाई व बहन जो भी परिवार में हैं, उन्हें मतदान के लिए 25 मई को बूथ पर अवश्य भेजें। इसके लिए छात्रों को शपथ भी दिलाई गई। छात्रों ने आश्वस्त किया कि वे 25 मई को सुबह भी अपने परिवार के सभी मतदाताओं को बूथ पर भेजने की जिम्मेदारी निभाएंगे। छात्रों ने यह भी कहा कि वे अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। सीडीओ ने कहा कि हमारे च्च्चे ही देश के भविष्य हैं। च्च्चे अपने अभिभावकों के साथ खुद भी बूथ तक जाएं। डीआइओएस पीएन ङ्क्षसह ने कहा कि 25 मई को सभी विद्यार्थी अपने माता-पिता सहित परिवार, पास-पड़ोस को बूथ पर ले जाएं। प्रधानाचार्य ने कहा कि ऐसे च्च्चों को जिनके अभिभावकों द्वारा मतदान किया गया उन्हें प्रार्थना सभा में सम्मानित किया जाएगा। संचालन डा। प्रभाकर त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में प्रोफेसर भास्कर शुक्ल, उपप्रधानाचार्य बंशराज, डा.बीएस यादव, अनुपम परिहार, बृजेश श्रीवास्तव, राकेश पांडेय, शेषनाथ ङ्क्षसह, हसबीन, अरङ्क्षवद गौतम, इरशाद अहमद, मुकेश कुमार शामिल रहे। इसके पहले प्रेक्षक और सीडीओ के कालेज में पहुंचने पर एनसीसी एवं स्काउट के च्च्चों ने बैंड बजाकर सभी का स्वागत किया।