प्रयागराज (ब्‍यूरो)। बता दें कि शुक्रवार को रक्षाबंधन का त्योहार है और इसके बाद सैकंड सैटरडे की छुट्टी होगी। रविवार के बाद सोमवार को 15 अगस्त की वजह से बैंक बंद रहेेंगे। ऐसे में चार दिन एटीएम में कैश जाना आसान नही होगा। ऐसे में लोगों को ई बैंकिंग पर अधिक निर्भर रहना पड़ सकता है। दो साल तक कोरोना की चपेट में आने के बाद इस बार रक्षाबंधन पर भी अधिक चहल पहल नजर आई है। दूर दराज से बहने अपने घर पहुंची हैं और भाईयों को राखी बांधी है। ऐसे में कैश की बहुत ज्यादा जरूरत महसूस की जा रही थी, जिसका असर एटीएम पर साफ नजर आया।

कैश चाहिए तो सिविल लाइंस आइए

बावजूद इसके अगर अगले तीन दिन तक कैश चाहिए तो लोगों को सिविल लाइंस आना पड़ सकता है। क्योंकि यहां लगाए गए एटीएम में बैंको ने एक्स्ट्रा कैश डाला है। उम्मीद है कि आने वाले एक या दो दिन तक यहां कैश उपलब्ध रह सकता है। बता दें कि शहर में 1200 से अधिक विभिन्न बैंकों के एटीएम स्थापित हैं और इनमें से एक तिहाई में कैश शुक्रवार को समाप्त हो गया था।

पेट्रोल पंप के लगाए चक्कर

हालांकि कुछ लोगों ने कैश की समस्या से छुटकारा पाने केलिए पेट्रोल पंपों के भी चक्कर लगाए। चौक निवासी संभव सिंह ने कीडगंज के एक पेट्रोल पंप पर एटीएम कार्ड स्वैप कर कैश मांग लिया। उनका कहना था कि अब उनका त्योहार का खर्च चल जाएगा। बाकी बाद में देखा जाएगा। कई लोगों ने कैश की कमी से निपटने के लिए यह रास्ता अपनाया।