प्रयागराज (ब्‍यूरो)। डीएसब्ल्यू प्रो। केपी ङ्क्षसह की तरफ से जारी सूचना में कहा गया है कि विश्वविद्यालय में कक्षाएं आफलाइन मोड में शुरू हो चुकी हैं। स्नातक के जिन छात्रों को छात्रावास पहले से आवंटित थे वह शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए 50 फीसदी शुल्क जमा कर दोबारा प्रवेश ले सकते हैं। एकल सीट वाले विद्यार्थियों के लिए 14500 रुपये और दो सीट वाले कक्षों के लिए 12500 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। इसका 50 प्रतिशत शुल्क विद्यार्थियों को देना होगा। पीआरओ डा। जया कपूर ने बताया कि स्नातक कक्षाओं के जो विद्यार्थी विभिन्न छात्रावासों में दोबारा प्रवेश लेना चाहते थे, ऐसे छात्रों के शुल्क में 50 प्रतिशत की कटौती की गई है। यह सुविधा सत्र 2021-22 तक ही सीमित रहेगी। छात्र 30 जून (परीक्षा समाप्ति तक) ही छात्रावास में रह सकेंगे।