प्रयागराज (ब्‍यूरो)। सुबह खलील की बॉडी दरवाजे से थोड़ी दूरी पर मिली। उसके दोनों स्लीपर एक दूसरे से काफी दूर पड़े थे। परिजनों को हाथ पर चोट के निशान दिखाई दिए। यह सब देखकर परिवार लोग लुटेरों के द्वारा हत्या की आशंका जताई गई। लूट टू मर्डर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। छानबीन और आरोप को देखते हुए वीडियोग्राफी के साथ पीएम कराने के लिए बॉडी पोस्टमार्टम हाउस भेज दी गई। घटना मेजा थाना क्षेत्र के हडि़हार गांव की है। पुलिस ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

तीन माह पूर्व बेचा था जमीन
हडि़हार गांव निवासी 80 वर्षीय खलील अली के चार बेटे और चार बेटियां हैं। वह सभी की शादी कर चुका है। उसके तीन बेटे शहर में रहकर प्राइवेट काम किया करते हैं। बेटा किस्मत अली मकान के दूसरे कमरे में रहता है। बताते हैं कि उसकी पत्नी सबीना बेगम रिश्तेदारी में निमंत्रण गई हुई थी। रात में खाना खाने के बाद वृद्ध आगे वाले अपने कमरे के दरवाजे में आदतन बगैर कुंडी लगाए सो गया। बेटा किस्मत अली भी अंदर के कमरे में परिवार संग सो गया। सुबह जब किस्मत अली कमरे से बाहर आया तो पिता खलील अली की बॉडी दरवाजे से कुछ दूर पड़ी हुई थी। उसके दोनों पैर की स्लीप भी एक दूसरे दूर पड़ी थी और हाथ पर चोट के निशान थे। यह सब देखकर वह चीख पड़ा। उसकी आवाज सुनकर गांव के लोग दौड़ पड़े। खलील देखा तो संदूक में रखे 60 हजार रुपये भी गायब थे।

शक जताया कि बदमाश लूट के इरादे से पिता के रूम में घुसे थे। विरोध करने पर वह उसकी हत्या करके रुपये लूटकर भाग गए। पुलिस की पूछताछ में किस्मत अली ने बताया कि पिता खलील ने तीन महीना पहले छह लाख 30 हजार रुपये की जमीन बेची थी। बिक्री से मिला पैसा उन्होंने चारों बेटों में बांट दिया था। साठ हजार रुपये वह खुद के लिए बचाकर रखे थे। यह पैसा उनकी संदूक में रखा हुआ था।
बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है। वीडियो ग्राफी के साथ पोस्टमार्टम के लिए लिखा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा। इसके बाद उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ज्ञानेश्वर सिंह थाना प्रभारी मेजा