प्रयगरज (ब्‍यूरो)। पुलिस अगर सूझबूझ पर उतर आए तो फिर उसके लिए जन समर्थन हासिल करना बाएं हाथ की बात हो जाती है और अपराध पर अंकुश भी लग जाता है। बस जरुरत होती है सकारात्मक पहल की। इसी सकारात्मक पहल को किया कोतवाल रोहित तिवारी ने। कोतवाल की पहल पर जुटे व्यापारियों ने पुलिस को बदला हुआ रुप देखा तो गदगद रहे। व्यापारियों ने एक स्वर से कहा कि पुलिस सुरक्षा देने का वादा कर दे तो व्यापारी उसके कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार हैं। बैठक में तय हुआ कि व्यापारी बाजारों में सेंट्रल सीसीटीवी सिस्टम लगवाने में मदद करेंगे तो कोतवाल ने भी कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा में कोई कमी नहीं रहेगी।

कोतवाली इलाके में व्यापारियों की सुरक्षा संबंधी तमाम शिकायतों को कोतवाल रोहित तिवारी ने गंभीरता से लिया। रोहित तिवारी की पहल पर कोतवाली में एरिया के व्यापारी इक_ा हुए। व्यापारियों ने कहा कि सुरक्षा उनका मुख्य मुद्दा है। कोई घटना हो जाने पर पुलिस कार्रवाई नहीं करती है। इस पर पुलिस की ओर से कहा गया कि अपराधी का पता लगाने में समय लगता है, जिस पर व्यापारियों को लगता है कि कार्रावाई में देरी हो रही है। इस पर सहमति बनी कि कोतवाली इलाके के सराफा बाजार, लोकनाथ चौराहा, गुड़ मंडी, बहादुरगंज, रामभवन चौराहा, मानसरोव, अग्रसेन चौराहा, घंटाघर, बजाजा पट्टी में पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरा लगवाए जाएंगे। इन सभी सीसीटीवी कैमरा का कंट्रोल रूम कोतवाली में बनेगा। इसके अलावा प्रमुख प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए प्राइवेट गार्ड भी रखे जाएंगे, जिनकी फंडिंग व्यापारी करेंगे। कोतवाल रोहित तिवारी ने व्यापारियों को पुरी सुरक्षा का आश्वासन दिया। बैठक की अध्यक्षता एसीपी सत्येंद्र तिवारी ने की। इस दौरान सराफा व्यापार मंडल अध्यक्ष कुलदीप सोनी, महामंत्री संजय वर्मा, रमेश केसरवानी, युवराज केसरवानी, हरीश वर्मा, कृष्णमुरारी वर्मा, लवकुश सोनी, अशोक वर्मा, मुन्ना पंडित, गोलू, मोहम्मद अख्तर, अनुराग सोनी, विनोद वर्मा, राजकुमार वर्मा, इंद्रेश वर्मा, विनय सोनी, राजनाथ वर्मा, हरीश वर्मा, विनय मिश्रा, राजेश शुक्ला, रविप्रकाश वर्मा, विशंभर सोनी, रिंकू सोनी, आकाश वर्मा, जितेंद्र कुमार सोनी, राजेश धुरिया, जितेंद्र केसरवानी, श्यामजी केसरवानी, श्रीकांत अग्रवाल, आशीष वर्मा, राजू कृष्ण श्रीवास्तव, अनूप वर्मा, राजेश केसरवानी आदि उपस्थित रहे।