देर रात कई दुकानों पर लगी भीड़, सोहबतियाबाग की दुकान कराना पड़ा बंद
PRAYAGRAJ: लॉकडाउन में पैग के शौकीनों को जिला प्रशासन ने बड़ी राहत दी है। सोमवार शाम हुई बैठक के बाद शराब के दुकानों को खोलने का आदेश दिया गया। आदेश आते ही शहर के कई इलाकों में शराब की दुकानों के शटर में लगे ताले खुल गए। शराब की दुकानों का शटर खुला तो प्यासे लोगों की भीड़ ऐसे लग गई मानों लूट मची हो। सोहबतिया बाग स्थित शराब की दुकान पर तो हद ही हो गई। कोरोना के खौफ को नजरंदाज करते हुए भाई लोग बगैर मास्क और सोशल डिस्टेंस के धक्का-मुक्की करना शुरू कर दिए। हालात को देखते हुए पुलिस हरकत में आई और दुकान बंद करवा दी गई।
मीटिंग में देर रात डीएम दिए निर्देश
कोरोना संक्रमण कॉल में बढ़ते मरीजों को देखते हुए शासन द्वारा लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। लॉकडाउन में भी शराब के शौकीन दुकानों पर कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाते रहे। यह देखते हुए प्रशासन द्वारा शराब की दुकानें भी बंद करवा दी गई। करीब दो हफ्ते से शराब की दुकानें बंद होने के कारण पैग के शौकीनों का मानों हलक सूखा जा रहा था। घरों से बेवजह निकलने पर भी पाबंदी लगा दी गई। ऐसे में शराब के शौकीनों की समस्या और बढ़ गई। सोमवार रात प्रशासन द्वारा पैग के शौकीनों को बड़ी राहत दी गई। मीटिंग में डीएम ने आबकारी विभाग को शराब की दुकान खोलने के निर्देश दे दिए। जिलाधिकारी की हरी झण्डी मिलते ही शहर के सोहबतियाबाग, सिविल लाइंस, दारागंज, कीडगंज, चौक सहित कई इलाकों में स्थित शराब की दुकानों का शटर उठ गया। सोहबतियाबाग स्थित शराब की दुकान पर जबरदस्त भीड़ लग गई। यह देखते हुए पुलिस को दुकान ही बंद करवानी पड़ गई।
सभी दुकानें अब सुबह दस से रात आठ बजे तक खुल सकेंगी। यह निर्देश मीटिंग में डीएम द्वारा दिए गए हैं। निर्देश के क्रम में ठेकेदारों को कोविड गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए दुकान खोलने के लिए कहा गया है।
जीतेंद्र कुमार
जिला आबकारी अधिकारी