- अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नन्द गोपाल ने दिए निर्देश
- 1 सितंबर से मदरसों में भी शुरू होगी ऑफ लाइन पढ़ाई
prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: कोरोना के सेकेंड वेव के बाद धीरे-धीरे स्थिति नार्मल हो रही है। ऐसे में स्कूलों को खोलने का निर्देश शासन की ओर से जारी होने के बाद स्कूल खुल गए हैं। एक सितंबर से सूबे के प्राइमरी स्कूल भी खोल दिए जाएंगे। ऐसे में लंबे समय से कोरोना के मदरसों में भी बंद चल रहे ऑफ लाइन क्लासेस की एक सितंबर से शुरूआत हो जाएगी। इसको लेकर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी ने निर्देश जारी किया है। जिसमें उन्होंने मदरसों में भी एक सितंबर से आफ लाइन क्लासेस की शुरुआत करने की बात कही है।
कोविड प्रोटोकाल के तहत चलेगी क्लासेस
उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद से मान्यता/ सहायता प्राप्त मदरसों में कोविड प्रोटोकॉल एवं प्रतिबंधों के अधीन फिजिकल क्लासेस चलाने का निर्देश दिया है। मंत्री नन्दी ने कहा कि कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए आगे की कार्रवाई कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद से मान्यता, सहायता प्राप्त मदरसों में भी फौकानिया (कक्षा 06 से कक्षा 08 तक) के बच्चों हेतु शिक्षण कार्य 23 अगस्त से संचालित हो रहे है। 1 सितंबर से तहतानियां (कक्षा 01 से 05 तक) के बच्चों के लिए शिक्षण कार्य शुरु होंगे।