प्रयागराज (ब्यूरो)। आने वाले समय में देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इनमें यूपी भी शामिल है। ऐसे में ओमिक्रोन के बढ़ते संक्रमण के खतरे को देखते हुए चुनाव आयोग कोई लापरवाही नही बरतना चाहता है। यही कारण है कि वोटिंग के दौरान कोरोना से बचाव के सभी साधन इस्तेमाल करने की तैयारी की जा रही है। ऐसे में पीपीई किट, मास्क, फेस शील्ड, हैंड ग्लब्स आदि खरीदने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
आसान नही होगा चुनाव निपटाना
कोरोना काल में विधानसभा चुनाव निपटाना प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नही है। बता दें कि प्रयागराज में कुल बारह विधानसभा हैं और जिला यूपी में सर्वाधिक आबादी वाला है। ऐसे में चुनाव में कोरोना संक्रमण को रोकना आसान नही होगा। यही कारण है कि चुनाव में लगाए जाने वाले कर्मियों को वैक्सीन की दोनो डोज लगवाने की हिदायत दी गई है। जानकारी के मुताबिक जनवरी में आचार संहिता लगाई जा सकती है।
कोरोना से बचाव के आइटम्स की खरीद
आइटम क्वांटिटी
हैंड सैनेटाइजर 100 एमएल 20304
हैंड सैनेटाइजर 500 एमएल 30456
थ्री प्लाई मास्क 384024
फेस शील्ड 20304
हैंड ग्लब्ज 40608
जिले में मतदाताओं की संख्या
कुल मतदाता- 4602812
पुरुष- 2503349
महिला- 2098818
विधानसभा वार मतदाता
फाफामऊ- 364000
सोरांव - 378212
फूलपुर 406028
प्रतापपुर- 404518
हंडिया- 399530
मेजा- 324789
करछना- 346878
शहर पश्चिम- 455293
शहर उत्तरी- 438237
शहर दक्षिणी- 402635
बारा- 333123
कोरांव- 350569
कुल पोलिंंग बूथ- 5076
कुल सेक्टर- 355
कुल जोन संख्या- 50
चुनाव में इस्तेमाल होने वाले हल्के वाहन- 645
कुल भारी वाहनों की आवश्यकता- 1100
जिले में क्रिटिकल बूथों की संख्या- 885
एक बूथ पर होंगे महज 1200 वोटर
अभी तक जिले में एक बूथ पर अधिकतम 1500 वोटर थे। लेकिन इस बार चुनाव आयोग ने प्रत्येक बूथ पर अधिकतम 1200 वोटर ही होंगे। इसके चलते बूथों में संभाजन कर नए बूथों का सृजन किया गया है। इस तरह से इस बार चुनाव में बूथों की संख्या बढ़कर 5076 हो गई हैं। इन सभी बूथों पर कोरोना से बचाव के साधन उपलब्ध रहेंगे। वोटर्स की लाइन में सोशल डिसटेंसिंग का भी पालन कराया जाएगा।
बढ़ गई वोटर्स की संख्या
इस बार चुनाव में वोटर्स की संख्या भी बढ़ गई है। 46 लाख से अधिक वोटर हो गए हैं। पांच जनवरी को फाइनल वोटर लिस्ट जारी की जाएगी। इसमें कुछ नए मतदाता भी शामिल हो सकते हैं। अधिकारियों का कहना है कि अगर 1200 से अधिक वोटर्स की संख्या हुई तो फिर से नए बूथों का सृजन किया जाएगा। पोलिंग बूथों पर मतदान कर्मी पूरी तरह से कोरोना रोधी आइटम्स से लैस होंगे।
चुनाव में संक्रमण को फैलने से रोकने के इंतजाम किए जा रहे हैं। तीन चरण के लिए कोरोना से बचाव के आइटम्स की खरीद की जा रही है। इनमें मतदान से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों, मतदेय स्थलों पर मतदाताओं के लिए और फिर प्रशिक्षण, नामांकन, पोलिंग पाटी डिस्पैच और मतगणना के लिए भी आइटम खरीदे जा रहे हैं।
केके बाजपेई, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी प्रयागराज