प्रयागराज (ब्‍यूरो)। अफसरों ने परामर्श दात्री समिति के साथ रेलवे की प्रगति रिपोर्ट साझा की। रेलवे की प्रगति रिपोर्ट पर परामर्शदात्री समिति के सदस्यों ने संतोष जताया। अफसरों ने बताया कि ट्रेनों की स्पीड से लेकर स्टेशनों पर यात्री सुविधा में लगातार इजाफा किया जा रहा है। अमृत भारत स्टेशन के तहत प्रयागराज मंडल के पंद्रह स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हिमांशु शुक्ला ने पीपीटी के माध्यम से बताया कि प्रयागराज मंडल में मेन लाइन पर चलने वाली 360 ट्रेनों में से 324 ट्रेनों की स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा हो गई है।
वन स्टेशन वन प्रोडक्ट के तहत 38 स्टेशनों पर स्टॉल्स खुलवाए गए हैं। प्रयागराज और मिर्जापुर जंक्शन पर कोच रेस्टोरेंट की शुरुआत की गई है। वाटर और ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीनें लगाई गई हैं। प्रयागराज मंडल के 12 स्टेशनों पर मशीनों से सफाई कराई जा रही है।
प्रयागराज मंडल के 151 स्टेशनों से लगभग दो लाख यात्री प्रति दिन यात्रा कर रहे हैं। प्रयागराज मंडल की आय प्रति दिन 7.22 करोड़ रुपये हो गई है। प्रयागराज मंडल में अमृत भारत स्टेशनों का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। जिसे 2025 में पूरा कर लिया जाएगा।

समिति के सदस्यों ने दिया सुझाव
परामर्शदात्री समिति के सदस्यों ने विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव, ट्रेनों के समय में परिवर्तन, फुटओवर ब्रिज, रोड अंडर ब्रिज, ट्रेनों में सफाई, खानपान की वस्तुओं की उपलब्धता, वरिष्ठ नागरिकों को रियायत दर पर टिकट, कोच डिस्प्ले सिस्टम, डस्टबिन, ट्रेनों में झटका रहित ब्रेकिंग सिस्टम, ट्रेनों के फेरों में विस्तार, ट्रेनों में अतिरिक्त सुरक्षा बल, इटावा स्टेशन पर दूसरी तरफ से प्रवेश-निकास, पार्सल सेवाओं को सरल बनाने, सभी लिफ्टों में पैनिक बटन और फोन की सुविधा, नई ट्रेनों के संचालन का मुद्दा उठाया।

वाणिज्य प्रबंधक ने दिया आश्वासन
मंडल प्रबंधक हिमांशु बडोनी ने समिति के सदस्यों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर जल्द ही विचार करके उन्हें पूरा किया जाएगा। यात्री हित में लगातार रेलवे काम कर रहा है। समिति के सदस्यों ने जो मुद्दे उठाए हैं, उन पर कार्य योजना तैयार करके कार्य किया जाएगा।

यात्री उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति ने यात्री सुविधाओं को लेकर कई बिंदुओं पर ध्यान आकर्षित किया है। समिति के सदस्यों की मांगों को लेकर कार्य योजना तैयार की जाएगी। सभी कार्य पूरे किए जाएंगे।
हिमांशु बडोनी, मंडल प्रबंधक