प्रयागराज (ब्यूरो)।उत्तर मध्य रेलवे के अफसरों ने बुधवार को ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्र ट कॉरिडोर (ईडीएफसी) के न्यू डगमगपुर स्टेशन से न्यू डीडीयू यार्ड का निरीक्षण किया इस दौरान अफसरों ने डीएफसी के स्टेशनों का भी जायजा लिया दरअसल 38 किलोमीटर लंबे न्यू डगमगपुर स्टेशन से न्यू डीडीयू यार्ड पर पिछले दिनों इलेक्ट्रिक लोको द्वारा मालगाड़ी का परिचालन कर ट्रायल सम्पन्न हुआ था। उसके बाद आज अब उत्तर मध्य रेलवे के अधिकारियों ने डीएफसी के अफसरों के साथ मिलकर विद्युत, एवम सिविल कार्यों का निरीक्षण किया। प्रयागराज यूनिट का सेक्शन न्यू भाऊपूर से न्यू डीडीयू यार्ड तक है जिसकी दूरी 422 किमी है यह सेक्शन पूरी तरह से चालू हो गया है। इस सेक्शन के चालू होते ही ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्र ट कॉरिडोर का 80 प्रतिशत सेक्शन चालू हो गया है।
कोयला समय पर पहुंचता रहेगा
इस सेक्शन के खुलने से ट्रेनों की कनेक्टिविटी बिहार (सोननगर) से गुजरात के (सानंद) जिले तक हो जायेगी। ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे डेहरी ऑन सोन और बागाबिसुनपुर से ली जाएगी मालगाडिया ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्र ट कॉरिडोर के रूट पर चलते हुए वेस्टर्न डेडीकेटेड फ्र ट कॉरिडोर में स्थित अनेकों बंदरगाहों तक पहुंच जायेंगी एवम वेस्टर्न डेडीकेटेड फ्र ट कॉरिडोर से कंटेनर लोड कर ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्र ट कॉरिडोर पर तेजी से भेजें जा सकेंगे। दैनिक आधार पर पॉवर हाउसों में कोयले की कमी की मांग समय से कोयला बिजली घरों में पहुंचाना इस कनेक्टिविटी के साथ पूरा किया जायेगा। इसमें बिजली घरों मे कोयला समय पर पहुंच जायेगा और कोयला खदानों से आगे की लोडिंग के लिए खाली वैगन को समय से वापस कर दिया जाएगा।
इस निरीक्षण के दौरान पीसीएसओ एनसीआर मनीष कुमार गुप्ता एवम एनामुल हक सीपीडीई एनसीआर एवम, एससी तिवारी सीईडीई एनसीआर एवम सीसीई एनसीआर आरएन सिंह एवम एवं डीएफसी के डायरेक्टर /पीपी पंकज सक्सेना एवं ईडीएफसी ईडी प्रोजेक्ट मुकेश जैन एवम सीजीएम प्रयागराज ईस्ट ओमप्रकाश एवम अमित सेंगर जीएम इलेक्टिक एवम अर्जुन सिंह तोमर जीएम एसएनटी एवम जीएम सुरक्षा आशीष मिश्रा एवम अपर महाप्रबंधक ओपी/बीड़ी मन्नू प्रकाश दुबे एवम जीएमआर, एलएनटी, केईसी, सीमेंस, पीएमसी आदि के लोग मौजूद रहे। मुख्य महाप्रबंधक पूर्व ओमप्रकाश ने बताया कि इस सेक्शन के खुलने ट्रेनों की कनेक्टिविटी सोननगर (बिहार) राज्य से वेस्टर्न डेडीकेटेड फ्र ट कॉरिडोर के न्यू दादरी (गौतम बुद्ध नगर) होते हुए गुजरात के (सानंद) तक हो जायेगी।