प्रयागराज ब्यूरो ।एयरशो के दौरान सुरक्षा को लेकर पूरी एहतियात बरतने की तैयारी कर ली गई है। पुलिस और वायुसेना के अफसर कंट्रोल रूम से सुरक्षा व्यवस्था को संभालेंगे। इसके लिए संयुक्त कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। ताकि कोई इनपुट मिलने पर कार्रवाई के लिए फौरन संदेश भेजा जा सके। साथ ही नए यमुना पुल और शास्त्री ब्रिज पर जाम की समस्या को लेकर भी मंथन शुरू कर दिया गया है। साथ ही स्थानीय स्तर पर खूफिया एजेंसियों को भी सतर्क कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियां रात दिन इनपुट लेने में लगी हैं।
सुरक्षा में नहीं होगी कोई चूक
आठ अक्तूबर को एयर फोर्स डे पर एयर शो होना है। इसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। प्रोग्राम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु भी शामिल होंगी। जिस वजह से सुरक्षा को लेकर कोई चूक न होने पाए, इसलिए हर बिंदु पर गहन विचार विमर्श चल रहा है। सुरक्षा को लेकर वायुसेना और पुलिस के अफसरों में कई चक्र में बैठक हो चुकी है। जिस पर संयुक्त कंट्रोल रूम बनाने पर सहमति बनी है। कंट्रोल रूम में पुलिस और वायुसेना के अफसर रहेंगे जो सुरक्षा व्यवस्था के मद़्देनजर हर इनपुट पर नजर रखेंगे। कोई आपात स्थिति न होने पाए इसके लिए संयुक्त कंट्रोल बनाकर वहीं से निर्देश जारी किए जाएंगे।
छह को परखी जाएगी तैयारी
एयरशो आठ अक्तूबर को होना है। इसके लिए फुल ड्रेस रिहर्सल छह अक्तूबर को होगा। इसके जरिए उन प्वाइंट्स को आईडेंटीफाई किया जायेगा जो शो के रास्ते का रोड़ा बन सकते हैं। उनके साल्यूशन पर काम किया जायेगा।
एयरशो के दौरान नए यमुना पुल और शास्त्री ब्रिज पर जाम लग सकता है। एयरशो देखने के लिए दोनों पुल पर भारी भीड़ जमा हो सकती है। ऐसे में जाम की समस्या से बचाने के लिए कवायद शुरू कर दी गई है।
जाम की स्थिति से बचने के लिए क्या व्यवस्था होगी अफसर इसके बारे में अगले एक दो दिन में रणनीति तय करेंगे।
एयरशो के दौरान सुरक्षा को लेकर कोई आपात स्थिति स्थानीय स्तर पर हो। इसके लिए खुफिया एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है।
खुफिया एजेंसियां रात दिन एक कर इनपुट जुटाने में लगी हैं। झुग्गी झोपडिय़ों से लेकर होटलों तक निगहबानी की जा रही है।
एयरशो के दौरान सुरक्षा मुख्य बिंदु है। जिसे लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। स्थानीय स्तर पर एलआईयू को सतर्क किया गया है। ताकि सुरक्षा में कोई चूक न हो।
रमित शर्मा, पुलिस कमिश्नर