प्रयागराज (ब्‍यूरो)। सीएनडी वेस्ट द्वारा निर्मित ब्रिक्स यानी ईंट की क्वालिटी ठीक नहीं है। घटिया क्वालिटी देखकर नगर आयुक्त का पारा चढ़ गया। उन्होंने मुख्य अभियंता को जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को वह महाकुंभ से जुड़े कार्यों का निरीक्षण करने निकले थे। इस बीच सड़कों कि निर्माण से लेकर सफाई तक के कार्यों में खामियां पाई गई हैं। उन्होंने ठेकेदारों को भी चेतावनी दी है। कहा है कि ठेकेदार प्रति दिन जूम मिटिंग करके अफसरों को प्रगति रिपोर्ट दें।

ठेकेदारों को जूम मीटिंग के निर्देश
सबसे पहले नगर आयुक्त शम्भू नाथ इंजीनियरिंग कॉलेज ऑफ इंस्टीट्यूट व राजरूपपुर रोशनबाग में सफाई का निरीक्षण किए। यहां पर कई जगह कूड़े का अंबार देखकर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। सफाई एवं खाद्य निरीक्षक को तत्काल सुधार के निर्देश दिए। साथ ही फोटो ग्राम भी भेजने को कहा। पीपल गांव में मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत बनाई जा रही सड़क में खामियां पाने पर पत्रवली की जांच के आदेश दिए। वहीं सूबेदारगंज में रोड का निर्माण शुरू ही नहीं हो सका था। यह देखते हुए उन्होंने ठेकेदारों पर शिकंजा कसने वाले निर्देश दिए। कहा कि जूम मीटिंग करके काम करा रहे ठेकेदार प्रति दिन प्रगति की रिपोर्ट अफसरों को दें। इसी दौरान सीएनरूी वेस्ट द्वारा निर्मित ब्रिक्स का निरीक्षण किए। इस ब्रिक्स की क्वालिटी सही नहीं पाए जाने पर वे मुख्य अभियंता को जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। उन्होंने गंगोत्री नगर नैनी व डांडी महेवा में भी सड़क निर्माण के कार्य में तेजी लाने की हिदायत ठेकेदार को दी।