प्रयागराज ब्यूरो । उप्र सरकार के कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में मैराथन मीटिंग की। उन्होंने इस दौरान कानून व्यवस्था, राजस्व, आईजीआरएस, महाकुम्भ मेला-2025 के दृष्टिगत कराये जा रहे स्थायी निर्माण कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित रहने पर जिला पूर्ति अधिकारी, अभिहीत अधिकारी खाद्य सुरक्षा का वेतन रोकने के आदेश दिए। उन्होंने डीएम से एक कमेटी बनाकर अधिकारियों की कार्यालयों में समय से उपस्थिति की जांच करवाये जाने के लिए कहा है।

प्रॉपर हो शिकायतों का निस्तारण

मंत्री नंदी ने उनके द्वारा विभिन्न लोगो से प्राप्त शिकायतों एवं मांगो को सम्बंधित अधिकारियों को प्रेषित किए गए पत्रों के निस्तारण की प्रगति की समीक्षा की। कहा कि जो भी शिकायती पत्र उनके द्वारा मार्क करके प्रेषित किए जाये, उनको गुण-दोष के आधार पर गुणवत्ता के साथ निस्तारित किया जाये। उन्होंने सड़क चौड़ीकरण हेतु किए जा रहे कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है।

इनामी अपराधियों की हो गिरफ्तारी

उन्होंने अपराधों पर और कड़ाई से अंकुश लगाने हेतु वांछित अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी करने, लम्बित विवेचनाओं को समय से पूरा करने, इनाम घोषित अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किए जाने तथा जघन्य अपराधों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। नंदी ने एण्टी भूमाफिया विषय की समीक्षा करते हुए कितने भूमाफिया चिन्हित किए गए तथा इनके विरूद्ध क्या कार्रवाई की गयी, कितनी भूमि चिन्हित की गयी, कितनी भूमि मुक्त करायी गयी तथा मुक्त करायी गयी भूमि पर पुन: अवैध अतिक्रमण न होने पाये, इसके लिए क्या कार्यवाही की गयी, के बारे में जानकारी प्राप्त की। आईजीआरएस पोर्टल पर जनपद प्रयागराज में अत्यधिक शिकायतों के लम्बित होने व जनपद की रैेंकिग खराब होने के कारणों एवं शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण एवं रैंकिंग सुधारने के लिए की जा रही कार्रवाईयों के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिस पर डीएम ने पूर्व में शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले 78 अधिकारियों के वेतन रोके जाने की कार्रवाई की जानकारी दी।

समय से पूरे हों निर्माण कार्य

उन्होंने जीएसटी विभाग की समीक्षा करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व प्राप्ति कम पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को समीक्षा कर उत्तरदायित्व तय करने के लिए कहा है। महाकुम्भ 2025 के दृष्टिगत कराये जा रहे प्रमुख विभागों के कार्यों को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण कराये जाने क लिए निर्देशित किया है। उन्होंने बैठक में मुख्य अभियंता विद्युत व प्रयागराज विकास प्राधिकरण से कोई अधिकारी उपस्थित न होने पर नाराजगी व्यक्त की।