डिवीजन - टोटल उपभोक्ता बकायेदार उपभोक्ता
करेलाबाग - 35025 - 3023
म्योहॉल - 34378 - 5605
टैगोर टाउन - 41035 - 3319
बमरौली - 58558 - 7561
- उपकेंद्र के अफसरों ने बकायेदारों की बना रखी है सूची, बिल भुगतान के लिए छुट्टी वाले दिन किया जा रहा फोन
- बकायेदार उपभोक्ताओं से फोन पर पूछा जा रहा कब जमा करोगे बिल, नहीं तो काट दिया जाएगा कनेक्शन
PRAYAGRAJ: बकाया राशि नहीं चुकाने वालों पर शिकंजा कसने को फोन से तगादा करने की व्यवस्था लागू की है। विभाग ने दस हजार रुपये या इससे ज्यादा के बकायेदारों की मोबाइल नंबर समेत सूची बना रखी है। छुट्टी वाले दिन हर उपकेंद्र के अफसर से लेकर लाइनमैन कर्मी तक फोन कर बकायेदारों की फोन की घंटी बजा रहे है। रविवार को बकायेदार उपभोक्ताओं से फोन पर पूछा गया। कब तक बिल जमा करोंगे। जल्द बिल जमा न करने पर कभी भी लाइन कटने की चेतावनी दी गई। यह घंटी का अभियान हर उपकेंद्र अंतर्गत चलाया गया।
उपभोक्ता का नोट किया जवाब
बिजली विभाग राजस्व वसूली करने को लेकर हर संभव प्रयास करने में जुटा हुआ है। छुट्टी वाले दिन हर उपकेंद्र से सौ से अधिक बकायेदारों के यहां फोन कर बकाया जमा करने के लिए घंटी बजाने का टारगेट दिया गया है। इसी क्रम में रविवार को बमरौली उपकेंद्र के एसडीओ प्रदीप गुप्ता ने 132 बकायेदारों के यहां बकाया बिल जमा करने के लिए फोन किया गया। किसने क्या जवाब दिया। उसकी रिपोर्ट बनाई गई। कानपुर रोड एसडीओ आलोक सिंह यादव ने चौफटका और केन्द्रांचल उपकेंद्र अंतर्गत 104 से अधिक बकायेदारों के यहां फोन कर बकाया जमा करने का तगादा किया। म्योहॉल अधिशाषी अभियंता अनूप सिन्हा ने 110 कमर्शियल व घरेलू बकायेदार उपभोक्ताओं के यहां फोन कर बिल कब तक जमा करने को पूछा गया। इसी तरफ से यह अभियान जिले के सात डिवीजन अंतर्गत चलाया गया। वहीं अधिशाषी अभियन्ता अविनाश पटेल ने बताया कि यह अभियान संडे के अलावा छुट्टी वाले दिन भी जारी रहेगा।
यह जवाब मिले सबसे ज्यादा
हर उपकेंद्र के अफसरों को एक जैसा ही मिलता-जुलता जवाब मिला।
घर से बाहर आया हूं आते ही जमा करा दूंगा,
इस महीने थोड़ा दिक्कत थी। अगले महीने पूरा जमा हो जाएगा।
वहीं कुछ लोगों ने दो दिन की मोहलत मांगी।
अधिकारियों द्वारा कभी भी लाइन कटने की चेतावनी दी गई।
फोन कर बकाया जमा करने का तगादा अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान सभी उपकेंद्र अंतर्गत चल रहा है। बकाया रकम जमा कर कनेक्शन कटने से बचें। विभाग के टारगेट पर दस हजार या उससे अधिक वाले उपभोक्ता है। सभी उपकेंद्र के अफसरों ने सूची तैयार कर रखी है।
ओपी यादव, मुख्य अभियन्ता