प्रयागराज (ब्‍यूरो)। दशम् अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2024 के अवसर पर 21 जून को मुख्य कार्यक्रम का आयोजन भारत स्काउट एण्ड गाईड कालेज, मम्फोर्डगंज में सुबह छह से सात बजे के बीच होगा। इसमें चीफ गेस्ट के रूप में प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या मौजूद रहेंगे। प्रोटोकॉल जारी होने के बाद यह कन्फर्मेशन आ गयी तो अफसर भी सक्रिय हो गये हैं। योग दिवस के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए डीएम ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की जिम्मेदारी निर्धारित की है। उन्होंने मुख्य आयोजन स्थल पर मंच, मैटिंग, मार्ग सूचक, पार्किंग, स्वच्छ पेयजल, साफ-सफाई, विद्युत, सुरक्षा व्यवस्था, चिकित्सकीय सुविधा एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए है।

थीम पर हुई चर्चा
डा शारदा प्रसाद, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि इस वर्ष योग सप्ताह की थीम ÓÓयोग स्वयं समाज के लिएÓÓ है, जिसके अनुक्रम में 21 जून को जिले के प्रत्येक तहसील/ब्लाक मुख्यालय, ग्राम पंचायत, अमृत सरोवरों एवं चिन्हित पार्कों में योग का आयोजन किया जायेगा। यह भी बताया कि जन सामान्य द्वारा भारत सरकार द्वारा जारी गाईड लाइन के अनुसार कामन योग प्रोटोकाल का वीडियो उपलब्ध है। उसके अनुसार ही योग करें। प्रत्येक योगाभ्यास कार्यक्रम की फोटो एवं प्रतिभागियों की संख्या आयुष कवच एप पर अपलोड करें जिसमें से उपयुक्त कार्यक्रमों का चयन कर उनकी फोटो विभिन्न मीडिया प्लेटफार्मो पर प्रदर्शित भी किया जा सकता है।